गुरुवार, 14 अक्टूबर 2010

कार्टून:- तेली का तेल जले, मशालची की....


23 टिप्‍पणियां:

  1. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  2. मैं मैच देख रहा था। कांस्य पदक के लिए इंगलैंड-न्यूजीलैंड के जबरदस्त मैच के बाद भारत का प्रदर्शन देखना निराशाजनक था। फाइनल की मर्यादा बरकरार नहीं रही। स्टेडियम में मौजूद प्रधानमंत्री भी बेहद निराश हुए होंगे।

    जवाब देंहटाएं
  3. भविष्य के लिए शुभकामनायें काजल भाई !

    जवाब देंहटाएं
  4. जो अच्छा खेलेगा वह जीतेगा । दुख काहे का ?

    जवाब देंहटाएं
  5. सरदार जी जरा इसे प्यारे से मारो तकि इस की समझ मे हिसब किताब आ जाये

    जवाब देंहटाएं
  6. हारना तो चलो झेल ले पर इस बुरी तरह से हारना, कहा जितने की बात हो रही थी और ये ८-० से हार गये |

    जवाब देंहटाएं
  7. इतने सुंदर कार्टून और बढ़िया व्यंग्य के लिए बधाई और शुभ कामनाएं. आभार.
    सादर डोरोथी.

    जवाब देंहटाएं
  8. ८-० तो कुछ ज्यादा ही हो गया...:)

    जवाब देंहटाएं
  9. यूं हारना कोई नई बात तो नहीं है !

    जवाब देंहटाएं
  10. मारक क्षमता से लैस बढ़िया कार्टून

    जवाब देंहटाएं
  11. दमदार कार्टून........

    एक दमदार हेडिंग के साथ..

    जवाब देंहटाएं
  12. अब समझ में आया , क्रिकेट का इतना दबदबा क्यों है ।

    जवाब देंहटाएं
  13. हम तो उम्मीद ही नहीं लगाते, इस लिये निराशा होती ही नहीं...

    जवाब देंहटाएं
  14. क्या बात कर रहे हैं । भारत भी तो नं २ पर है और क्रिकेट ने तो बदला ले लिया न । वैसे कारटून तो नं १ है ।

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin