शनिवार, 9 अक्टूबर 2010

कार्टून:- आल इज बैल्ल...


22 टिप्‍पणियां:

  1. वही तो पी एम् साहब गाये जात हैं

    जवाब देंहटाएं
  2. का कीजे, ससुरा पालीतीसनावा की इही जात है ...

    जवाब देंहटाएं
  3. हो हो आल इज वेळ .. बहुत बढ़िया व्यंग्य...वाह

    जवाब देंहटाएं
  4. तुम्हारा खेल बिगड़ गया तो क्या
    देखते नहीं दिल्ली में हो रहा है खेल
    इसीलिये तो कहते है भईया!
    आल इज वेल, आल इज वेल.

    जवाब देंहटाएं
  5. दिलो-दिमाग को हिला देने में समर्थ कार्टून....काजल भाई.

    जवाब देंहटाएं
  6. पीएम जी गा रहे हैं...और पब्लिक साथ में झुनझुना बजा रही है :)

    जवाब देंहटाएं
  7. हम सबका हाल बुरा है, इस मँहगाई डायन से।

    जवाब देंहटाएं
  8. सखी राजनेता ही अईसन अकेली जात है ,
    जो इंसन होके , इंसाने को खाए जात है ।
    आज सचे में देश के जौन हालात है ,
    धर दिए कार्टूनवा में , वाह वाह क्या बात है ॥

    जवाब देंहटाएं
  9. मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री बनने के बाद सरदारों के खिलाफ चुटकुलेबाज़ी कम हो गई थी। वह दौर फिर से न शुरु हो जाए!

    जवाब देंहटाएं
  10. व्यंग्य भी और आज की राजनीति का विद्रूप चेहरा भी...शानदार.


    ____________________
    'शब्द-सृजन..." पर आज लोकनायक जे.पी.

    जवाब देंहटाएं
  11. अभी तो और ऊँचे सुर में गायेंगे ...:)

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin