बुधवार, 20 अक्टूबर 2010

कार्टून:- हा हा हा अब आएगा ऊंट पहाड़ के नीचे ?


22 टिप्‍पणियां:

  1. जिस पहाड़ के नीचे इस ऊंट को आना था वह कौन सा दूध का धुला है ?

    जवाब देंहटाएं
  2. पहाड़ की ऐसी की तैसी । ऐसे कितने पहाड़ आए और चले गए ।

    बात करते हैं ।

    जवाब देंहटाएं
  3. Is cartoon me to waqayi kaduahat bharee hai...kalmadi ki jeb to bhari....medal usne kaunse apnee jeb se dene the/ya diye?

    जवाब देंहटाएं
  4. नोट कूट लिये। अब कुटने की बारी है।

    जवाब देंहटाएं
  5. आपकी सक्रियता और नियमितता काबिलेतारीफ है!

    जवाब देंहटाएं
  6. ये पहाड भी ओट लेने के काम ही आएगा :)

    जवाब देंहटाएं
  7. बच्चा तो ऐसे कह रहा है कि जैसे बंदे नें खिलाडियों के लिए पैसे कूटे हों :)

    जवाब देंहटाएं
  8. हा हा हा ! वैसे तो सोना भी हीरे के भाव ही मिल रहा है ।

    जवाब देंहटाएं
  9. चिंता न कीजिए। किसी ने नोट नहीं कूटे। जांच में आखिरकार यही तो निकलकर आना है!

    जवाब देंहटाएं
  10. अजी यह तो बलि का बकरा बन गया हे , जिन्होने ने लुटा हे वो सब बच जायेगे, यह फ़ंसेगा, या फ़िर अफ़सर फ़ंसे गे, कमाने वाले मजा लेते रहेगे,

    जवाब देंहटाएं
  11. पहाड़ के ऊपर भी छत है... अदालत से सजा मिलने पर कहते हैं कि जनता की अदालत शेष है>.

    जवाब देंहटाएं
  12. सही कहा आपने...हा.हहा..हा...



    ______________________
    'पाखी की दुनिया' में पाखी की इक और ड्राइंग...

    जवाब देंहटाएं
  13. इन नकली उस्ताद जी से पूछा जाये कि ये कौन बडा साहित्य लिखे बैठे हैं जो लोगों को नंबर बांटते फ़िर रहे हैं? अगर इतने ही बडे गुणी मास्टर हैं तो सामने आकर मूल्यांकन करें।

    स्वयं इनके ब्लाग पर कैसा साहित्य लिखा है? यही इनके गुणी होने की पहचान है। क्या अब यही लोग छदम आवरण ओढे हुये लोग हिंदी की सेवा करेंगे?

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin