सही बात है। आज कल बच्चे भी होशियार हो गये हैं\ काजल जी आपसे एक शिकायत है-- आपने मेरे ब्लाग पर कहा है कि नंगल स्टेशन के पास सब्जी मन्डी से आप सब्जी ले कर जाते हैं तो आपने कभी बताया क्यों नही कि आप नण्गल आ रहे हैं। शिकायत तब दूर होगी जब आप नण्गल से जाते हुये हमारे घर हो कर जायेंगे। तब तो आपको पता होगा कि गाडी नया नण्गल भी खडी होती है जहाँ से 10 कदम की दूरी पर हमारा घर है। आप सादर आमन्त्रित हैं। शुभकामनायें।
अरे, अईसा काहे करते हो निदा फाजली साहिब के साथ भाई ...
जवाब देंहटाएंबात तो सही है....
जवाब देंहटाएंसच में बालश्रम ही है, इतना जो रगड़ देते हैं।
जवाब देंहटाएंहिम्मत है बच्चे की । डंडे से भी नहीं डरा ।
जवाब देंहटाएंहा हा हा हा बाल मजदूरी का अनोखा उदहारण
जवाब देंहटाएंregards
तो बेचारा मास्साब भी बाल मज़दूरी के रास्ते नाप दिया गया :)
जवाब देंहटाएंफिर भला बच्चा हँसे कैसे?
जवाब देंहटाएंबाप रे बच्चा है या बाप !:)
जवाब देंहटाएंहा-हा... जिस मास्टर जी का इतना होनहार शिष्य होगा उसके अहो-भाग्य !
जवाब देंहटाएंसही बात है। आज कल बच्चे भी होशियार हो गये हैं\
जवाब देंहटाएंकाजल जी आपसे एक शिकायत है-- आपने मेरे ब्लाग पर कहा है कि नंगल स्टेशन के पास सब्जी मन्डी से आप सब्जी ले कर जाते हैं तो आपने कभी बताया क्यों नही कि आप नण्गल आ रहे हैं। शिकायत तब दूर होगी जब आप नण्गल से जाते हुये हमारे घर हो कर जायेंगे। तब तो आपको पता होगा कि गाडी नया नण्गल भी खडी होती है जहाँ से 10 कदम की दूरी पर हमारा घर है। आप सादर आमन्त्रित हैं। शुभकामनायें।
ha ha ha
जवाब देंहटाएंha ha ha .....achchhaa lagaa !
जवाब देंहटाएंमजेदार. बिलकुल सही कह रहा है, बालक.
जवाब देंहटाएं@ निर्मला कपिला ji,
जवाब देंहटाएंज़रूर. इस बार प्रयास रहेगा.
Uf! Sach me! Ye home work to bachhe aur matayen dono ke liye sar dard hota hai!
जवाब देंहटाएंमाहरे मास'साब होते तो अब तक रगड़ दिया होता .........
जवाब देंहटाएंबेचारे गुरूजी...
हा हा हा हा !!!! अरे होम वर्क बच्चे भी करते हैं हमें तो लगता था की बेचारे माँ बाप ही करते हैं
जवाब देंहटाएंसबसे पहले बस्ता और उसके बाद होमवर्क .. दोनो ही बाल मजदूरी की श्रेणी में है .. ऐसा इसलिए कि पढने के बाद नौकरी न मिले .. तो कुली का काम कर सकें सब !!
जवाब देंहटाएंसही तो कह रहा है…………॥
जवाब देंहटाएंइब तो बालक ही बाप और मास्टर हो रहे हैं, बाप और मास्टर तो बेचारे झेलन लाग रहे हैं।
जवाब देंहटाएंबच्चे ने एकदम सत्य कहा है :)
जवाब देंहटाएंबहुत ही मजेदार काफी दिनों बाद जोरदार हंसी आइ है धन्यवाद इसके लिए |
जवाब देंहटाएंबाप रे ये तो पक्का ताऊ का बच्चा है.:)
जवाब देंहटाएंरामराम
बहुत सुन्दर कार्टून!
जवाब देंहटाएंप्रशंसा के लिए शब्द कम पड़ रहे हैं!
बतिया तो बचवा बहुत सही कहा है.. सुंदर कार्टून .
जवाब देंहटाएंबात सच भी है और जायज़ भी . ज्यादा कोर्स standerd शो करता है . पढ़ाई बन गई है वबाले जान .
जवाब देंहटाएंहाँ भाई ...अब तो खूब खेलो ....फिर खूब खाओ .....फिर पढने का नियम है !!!!!
जवाब देंहटाएंवाकई, मास्साब तो बालश्रम में फंस जायेंगे.
जवाब देंहटाएंकरेक्ट !!
जवाब देंहटाएंबच्चा दे गया गच्चा ।
जवाब देंहटाएंबच्चा दे गया गच्चा ।
जवाब देंहटाएं.
जवाब देंहटाएंसीखिए बच्चों से - कानून !
.
बच्चा कल देश का भविष्य बनेगा..या तो नेता या वकील!! :)
जवाब देंहटाएंवाह ..बहुत सुन्दर कार्टून ..मिन्नी और .. वाह
जवाब देंहटाएंऔर ये भी खूब - बाल मजदूरी.....हा हा हा हा ...
जवाब देंहटाएंहाहा बेहतरीन कटाक्ष...
जवाब देंहटाएं