शुक्रवार, 22 अक्टूबर 2010

चलो किसी रोते हुए बच्चे को हंसाया जाए ...


36 टिप्‍पणियां:

  1. अरे, अईसा काहे करते हो निदा फाजली साहिब के साथ भाई ...

    जवाब देंहटाएं
  2. सच में बालश्रम ही है, इतना जो रगड़ देते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  3. हिम्मत है बच्चे की । डंडे से भी नहीं डरा ।

    जवाब देंहटाएं
  4. हा हा हा हा बाल मजदूरी का अनोखा उदहारण
    regards

    जवाब देंहटाएं
  5. तो बेचारा मास्साब भी बाल मज़दूरी के रास्ते नाप दिया गया :)

    जवाब देंहटाएं
  6. हा-हा... जिस मास्टर जी का इतना होनहार शिष्य होगा उसके अहो-भाग्य !

    जवाब देंहटाएं
  7. सही बात है। आज कल बच्चे भी होशियार हो गये हैं\
    काजल जी आपसे एक शिकायत है-- आपने मेरे ब्लाग पर कहा है कि नंगल स्टेशन के पास सब्जी मन्डी से आप सब्जी ले कर जाते हैं तो आपने कभी बताया क्यों नही कि आप नण्गल आ रहे हैं। शिकायत तब दूर होगी जब आप नण्गल से जाते हुये हमारे घर हो कर जायेंगे। तब तो आपको पता होगा कि गाडी नया नण्गल भी खडी होती है जहाँ से 10 कदम की दूरी पर हमारा घर है। आप सादर आमन्त्रित हैं। शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  8. मजेदार. बिलकुल सही कह रहा है, बालक.

    जवाब देंहटाएं
  9. Uf! Sach me! Ye home work to bachhe aur matayen dono ke liye sar dard hota hai!

    जवाब देंहटाएं
  10. माहरे मास'साब होते तो अब तक रगड़ दिया होता .........

    बेचारे गुरूजी...

    जवाब देंहटाएं
  11. हा हा हा हा !!!! अरे होम वर्क बच्चे भी करते हैं हमें तो लगता था की बेचारे माँ बाप ही करते हैं

    जवाब देंहटाएं
  12. सबसे पहले बस्‍ता और उसके बाद होमवर्क .. दोनो ही बाल मजदूरी की श्रेणी में है .. ऐसा इसलिए कि पढने के बाद नौकरी न मिले .. तो कुली का काम कर सकें सब !!

    जवाब देंहटाएं
  13. इब तो बालक ही बाप और मास्टर हो रहे हैं, बाप और मास्टर तो बेचारे झेलन लाग रहे हैं।

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत ही मजेदार काफी दिनों बाद जोरदार हंसी आइ है धन्यवाद इसके लिए |

    जवाब देंहटाएं
  15. बाप रे ये तो पक्का ताऊ का बच्चा है.:)
    रामराम

    जवाब देंहटाएं
  16. बहुत सुन्दर कार्टून!
    प्रशंसा के लिए शब्द कम पड़ रहे हैं!

    जवाब देंहटाएं
  17. बतिया तो बचवा बहुत सही कहा है.. सुंदर कार्टून .

    जवाब देंहटाएं
  18. बात सच भी है और जायज़ भी . ज्यादा कोर्स standerd शो करता है . पढ़ाई बन गई है वबाले जान .

    जवाब देंहटाएं
  19. हाँ भाई ...अब तो खूब खेलो ....फिर खूब खाओ .....फिर पढने का नियम है !!!!!

    जवाब देंहटाएं
  20. वाकई, मास्साब तो बालश्रम में फंस जायेंगे.

    जवाब देंहटाएं
  21. बच्चा कल देश का भविष्य बनेगा..या तो नेता या वकील!! :)

    जवाब देंहटाएं
  22. वाह ..बहुत सुन्दर कार्टून ..मिन्नी और .. वाह

    जवाब देंहटाएं
  23. हाहा बेहतरीन कटाक्ष...

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin