गुरुवार, 17 जून 2010

कार्टून:- ले, और लिक्खेगा कविता ?


41 टिप्‍पणियां:

  1. हा हा!! राम त्यागी बंधे बैठे हैं. :)

    जवाब देंहटाएं
  2. ...और आलमारी के ऊपर आपसे पहले मित्र हैं !

    जवाब देंहटाएं
  3. ...और आलमारी के ऊपर आपसे पहले मित्र हैं !

    जवाब देंहटाएं
  4. ...और आलमारी के ऊपर आपसे पहले मित्र हैं :)

    जवाब देंहटाएं
  5. मजेदार...कवियों को यह भेजें...

    जवाब देंहटाएं
  6. समीर जी द्वारा आज पकड़ ही लिया गया त्यागी जी को...

    जवाब देंहटाएं
  7. जैसे को तैसा मिला, बड़ा मज़ा आया.

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत नाईंसाफ़ी है ठाकुर।
    ले, फ़िर आयेगा किसी कवि के घर?

    जवाब देंहटाएं
  9. हँसी नहीं रोक पा रहा ....वैसे अलमारी के ऊपर वाला पिंजर देखकर डर लागे है बहुत ....
    क्यूँ हमारे समीर जो को बदनाम कर रहे हो भाई :-)

    जवाब देंहटाएं
  10. कवियों के मित्र होना इतना खतरनाक~!बस..अलमारी के ऊपर रखी खोपड़ी ही दिखाई दी..वैसे गायक और कवि दोनों एक ही श्रेणी के हैं ...उनके मित्र डर डर के रहते हैं..कहीं कविता/गाना न शुरू कर दे .:)

    जवाब देंहटाएं
  11. अब जाकर मिली है...जबसे हम समीर जी के घर से आये हैं ...हमारी खोपड़ी नहीं मिल रही थी...समीर जी ने आलमारी के ऊपर रख दी.....
    बहुत बेइंसाफी है....
    हे राम...!!
    बहुत बढ़िया ...हा हा हा हा हा हा
    हा हा हा हा हा
    मेरी भी हंसी नहीं रुक रही है....!!
    हा हा हा हा हा ...
    बहुत ही बढ़िया...आपको दो-चार ट्रक बधाई दे रहे हैं...
    हाँ नहीं तो...!!

    जवाब देंहटाएं
  12. आह सुबह सुबह कलेजा बैठ गया !हंसने की हिम्मत भी नहीं हो रही !

    जवाब देंहटाएं
  13. अदा जी की खोपड़ी है..और मैं नाहक परेशान था कि जाने किसकी रह गई.

    जवाब देंहटाएं
  14. हा हा हा !
    लो जी हमने भी कसम तोड़ दी
    टूटी फूटी जो लिखते थे ,
    आज से वो भी छोड़ दी ।

    जवाब देंहटाएं
  15. एक नंबर कार्टून...सर....छा गए

    जवाब देंहटाएं
  16. सच कहा काजल जी । एक बार एक कवि ने कमरा बंद कर ऐसे ही मुझ पर डेढ़ सौ कविताएं फटकार दी थीं । बेहोश होते होते रह गया था उस दिन । हो जाता तो अच्छा होता । उस पीड़ा से मुक्ति तो मिलती ।

    जवाब देंहटाएं
  17. अब हम क्या बोलें.कविता सुनने वालों के ऊपर जुल्म की बातें हो रही हैं.पर कविता लिखने वालों पे जो जुल्म हो रहा है उसका क्या?!!!हा हा!!

    जवाब देंहटाएं
  18. हा हा हा बांध बांध कर कविता सुनाई जा रही है । बस ये और पता चल जाता कि पैग उडन जी ने उनको टेप हटा कर लगवाई थी या टेप में ही स्ट्रा घुसेड कर :) :) :) :) :) :) :) :)

    जवाब देंहटाएं
  19. हा हा हा काजल जी आप तो कवि नहीं हैं ना....... डरा दिया

    जवाब देंहटाएं
  20. सुना लो भाई. तुम्हारी भी बारी आयेगी.

    जवाब देंहटाएं
  21. समीर जी यह लठ्ठ किस लिये? आप ने राम त्यागी के हाथ पेर तो पहले से ही बांध दिये :) अब हमे तो डर लग रहा है....अगर कभी कोई कवि मुझे प्लेन मै मिल जाये तो??

    जवाब देंहटाएं
  22. kajalji bahut samay se dekh raha hun aapke kartoon ghise pite vishayo par hi ban rahe hai, 33 tippaniya dekh kar aisa nahi lag raha hai, par yakeen maaniye isme kuch bhi naya nahi hai aur dekhne-padne par muskaan bhi nahi aati

    जवाब देंहटाएं
  23. बहुत बढिया।
    ---------
    क्या आप बता सकते हैं कि इंसान और साँप में कौन ज़्यादा ज़हरीला होता है?
    अगर हाँ, तो फिर चले आइए रहस्य और रोमाँच से भरी एक नवीन दुनिया में आपका स्वागत है।

    जवाब देंहटाएं
  24. खो गई है
    मेरी कविता
    पिछले दो दशको से.
    वह देखने में, जनपक्षीय है
    कंटीला चेहरा है उसका
    जो चुभता है,
    शोषको को.
    गठीला बदन,
    हैसियत रखता है
    प्रतिरोध की.
    उसका रंग लाल है
    वह गई थी मांगने हक़,
    गरीबों का.
    फिर वापस नहीं लौटी,
    आज तक.
    मुझे शक है प्रकाशकों के ऊपर,
    शायद,
    हत्या करवाया गया है
    सुपारी देकर.
    या फिर पूंजीपतियो द्वारा
    सामूहिक वलात्कार कर,
    झोक दी गई है
    लोहा गलाने की
    भट्ठी में.
    कहाँ-कहाँ नहीं ढूंढा उसे
    शहर में....
    गावों में...
    खेतों में..
    और वादिओं में.....
    ऐसा लगता है मुझे
    मिटा दिया गया है,
    उसका बजूद
    समाज के ठीकेदारों द्वारा
    अपने हित में.
    फिर भी विश्वास है
    लौटेगी एक दिन
    मेरी खोई हुई
    कविता.
    क्योंकि नहीं मिला है
    हक़.....
    गरीबों का.
    हाँ देखना तुम
    वह लौटेगी वापस एक दिन,
    लाल झंडे के निचे
    संगठित मजदूरों के बिच,
    दिलाने के लिए
    उनका हक़.

    जवाब देंहटाएं
  25. हा हा हा
    काजल कुमार हमेशा ही मजेदार बनाते हैं. 󾍘󾍘󾍘󾍘󾍘
    बेचारा आदमी...!!!!!!!!!
    च्च्च्च्च.!!!!!!!!!!!!!

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin