शुक्रवार, 25 जून 2010

कार्टून:- इस तेल की धार देखी ?

17 टिप्‍पणियां:

  1. ठहर अभी मास्टर जी तेरा तेल निकालते हैं :)

    जवाब देंहटाएं
  2. मास्टर जी गरीब को मत सताओ, मन मोहन के कान पकडो जब से आया है तब से जीना हरम कर दिया गरीब का

    जवाब देंहटाएं
  3. हा हा हा ! हम तो कोई सा भी इस्तेमाल नहीं करते --बालों में ।

    जवाब देंहटाएं
  4. Ab to paani ki bhi qillat hai..ashuddh hava pe gadiyan chal niklen to badhiya hoga!

    जवाब देंहटाएं
  5. हम तो सर पर तेल लगा कर देश की जीडीपी में कई प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर रहें हैं ।

    जवाब देंहटाएं
  6. इस बच्चे में अच्छा वित्त मंत्री होने की असीम सम्भावनायें छुपी हुई हैं :)

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत बढ़िया सटीक व्यंग्यं ...आभार

    जवाब देंहटाएं
  8. मजेदार ....लगाने वाला तेल कौन सा सस्ता है

    जवाब देंहटाएं
  9. गरीब की कमर तोड़ डाली
    तेल के दाम बढे तो भाडा बढेगा, भाड़ा बढेगा तो आवश्यक खाने-पीने की वस्तुओं के दाम जो पहले से आसमान छूं रहे है और महंगे हो जायेंगे . कहीं आना जाना और महंगा हो जाएगा , घर में रसोई जलाना महँगा हो जाएगा यानी सब तरफ से मार गरीब पर जो पहले से ही अधमरा पडा है. हे भगवान्, हे अल्लाह , हे इश्वर , हे वाहे गुरु रहम कर इस देश के गरीब पर और श्त्यानाश कर इन सत्ता में बैठ भ्रष्ट देश के धुश्मनो का, सत्यानाश हो इस बेशर्म मनमोहन और नेहरु खानदान का, सत्यानाश हो उनका जो इन्हें वोट देकर इस तरह गरीबों पर अत्याचार करने की छूट देते हो, सत्यानाश हो इन कांग्रेसियों का जो फूट डालकर अपनी रोटिया सकने में लगे है , सत्यानाश हो इन भाजपा वालों को जो साले ढोंगी पहले खुद थूकते है और फिर खुद ही चाटते भी है, सत्यानाश हो इन वामपंथियों का जो ये पाखंडी सर्वहारा वर्ग के हितैषी बनते है मगर आज तक इन गद्दारों ने एक भी उस अमीर का घर नहीं लूटा जिसने गरीब का पैंसा मारकर अमीर बना , सत्यानाश हो इन समाजवादियों का और इन दलितों के मसीहों का . गरीब की हाय इनको जरूर लगे, यही ऊपर वाले से प्रार्थना है .

    जवाब देंहटाएं
  10. मनमोहन सिंह पेट्रोल को उसी तरह नियंत्रण मुक्त चाहते हैं , जैसे मंहगाई है.

    जवाब देंहटाएं
  11. ha..ha..ha..तेल देखो तेल की मार देखो !!!!

    जवाब देंहटाएं