रविवार, 19 सितंबर 2010

कार्टून:- गर्म तवे पर पिछवाड़ा रखने वाले लोगों की कथा

23 टिप्‍पणियां:

  1. बिल्कुल सही, ताऊ टीवी को काम मिल गया.:)

    रामराम

    जवाब देंहटाएं
  2. काजल भाई तवा गरम है ....लोग लल्चिया जाते हैं

    जवाब देंहटाएं
  3. टी वी वालों को सही काम मिला है. पर ये समझ नहीं आता है की जब बिना रुके बोलने का इतना माद्दा है तो छोटा सा ब्रेक भी क्यों लेते है बोलते रहें
    तवा गरम है कहीं ठंडा न हो जाये

    जवाब देंहटाएं
  4. अजब है
    गज़ब है
    एक कार्टून में जो होना चाहिए
    वो सब है
    _________सलाम आपकी मेधा को............

    जवाब देंहटाएं
  5. Aapko bhi kya kamal kee soojh jati hai! Palak jhapakne kee der aur saare manzar aankhon ke aage se ghoom gaye!

    जवाब देंहटाएं
  6. ईसाई प्रोफेसर के हाथ काटने पर भी तवा गर्म नहीं रहा और न उसके बाद उन्हें नौकरी से निकालने पर...

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत बड़े भविष्यवक्ता यानि प्रोफेसर हो!
    यही तो हो रहा है!

    जवाब देंहटाएं
  8. सम्भव है 'कौव्वा कान ले गया' वाला मुहावरा इन पिछ्वाडे वालों के लिये ही बनाया गया हो :)

    जवाब देंहटाएं
  9. ये हिन्दुस्तान है...यहाँ तवा हमेशा गर्म ही रहता है और उस पर ++++ रखने वाले भी उतने ही तैयार...

    जवाब देंहटाएं
  10. ज़बर्दस्त! सीधे गोली की तरह लगा! क्या कटाक्ष है! बहुत अच्छी प्रस्तुति। हार्दिक शुभकामनाएं!

    और समय ठहर गया!, ज्ञान चंद्र ‘मर्मज्ञ’, द्वारा “मनोज” पर, पढिए!

    जवाब देंहटाएं
  11. इनको तो अपनी रोटी सेंकनी है..भले ही वो कैसे भी सिके ...
    बढ़िया कटाक्ष...सुन्दर कार्टून

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत सही कटाक्ष किया ...मजेदार.
    ____________________
    'पाखी की दुनिया' में 'करमाटांग बीच पर मस्ती...'

    जवाब देंहटाएं
  13. Bingo ........nd I m shure jis tarh ka ye kaam hua hai wo sirf CWG ko barbaad karvane ke liye hi karvaya gaya hai ......nd baki to ye stupid electronic midia hai hi .....

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin