गुरुवार, 16 सितंबर 2010

कार्टून:- ये आदमी है कि पिल्लू...आपको क्या लगता है


27 टिप्‍पणियां:

  1. :-)

    कमाल का कार्टून बनाते हैं आप काजल भाई, एक चित्र ही कई पोस्ट पर भारी पड़ता है.......बेहतरीन!


    प्रेम रस पर:
    भूकंप की अफवाह!

    जवाब देंहटाएं
  2. पिल्लुनुमा आदमी ही लगता है...:)

    जवाब देंहटाएं
  3. समाचार चैनल पर आपको हारर, थ्रिलर, अडल्ट हर प्रकार की फिल्म का मजा मिल जाता है.

    जवाब देंहटाएं
  4. अब इलाज -दूरदर्शन का एक सप्ताह सेवन -मनाही -इस दौरान कोई और चैनेल न देखें :)

    जवाब देंहटाएं
  5. उपयोगी है जी!
    --
    मगर कार्टून ही है!
    --
    आज दो दिन बाद नेट सही हो पाया है!
    --
    शाम तक सभी के ब्लॉग पर
    हाजिरी लगाने का इरादा है!

    जवाब देंहटाएं
  6. आपके कार्टून के क्या कहने,
    बेहतरीन.
    यहाँ भी पधारें:-
    अकेला कलम...

    जवाब देंहटाएं
  7. सच में पक गए हैं टी वी देख कर तभी तो ब्लोगिंग कर रहे हैं हा हा हा !!!!!!

    जवाब देंहटाएं
  8. सच कह रहे हे जी भारतिया समाचार चेनल देख कर आये होंगे:)

    जवाब देंहटाएं
  9. जरा इसे समझाईये कि आगे से अब सिर्फ "सब टीवी" देखा करे :)

    जवाब देंहटाएं
  10. टी वी चैनलों ने सबको पिल्लू ही बना दिया है ।

    जवाब देंहटाएं
  11. हा...हा... जरूर ताऊ टीवी चैनल के चीफ़ रिपोर्टर रामप्यारे के चंगुल में चढ गया होगा.:) सुपर्ब...


    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  12. मेरा हाल तो इससे भी बुरा हो जाता है भाई जी...................हा हा हा हा

    जवाब देंहटाएं
  13. अरे शैफाली बिटिया तुम भी........टिपण्णी करती हो... देखो तुम्हारी टिपण्णी देख मुझ जैसे अंधे को भी दिखाई देने लगा....

    जवाब देंहटाएं
  14. सही कहा हिंदी न्यूज चैनल पर तो हमेशा ही वारदातें आती रहती हैं । जबरदस्त कार्टून ।

    जवाब देंहटाएं
  15. चैन से चैन से चैन से चैन से सोना है तो जागते रहिए
    एैसे चैनलो से दूर भागते रहिए
    हा हा हा धारदार व्‍यंग

    जवाब देंहटाएं
  16. पूरा पिल्लू...हा..हा..हा..
    ____________________
    नन्हीं 'पाखी की दुनिया' में भी आयें.

    जवाब देंहटाएं
  17. अब नए मुहावरे गढना होंगे जैसे 'पिल्लाये हुए लोग'

    जवाब देंहटाएं
  18. Ye cartoon kaise meri nigahon se bach nikla?
    Waise sach me aajkal jo samachar dikhaye jate hain,kisi bhasha me hon,unhen sansanikhez bananeki bharsak koshish rahti hai!
    Kamal ke cartoon hote hain aapke...hazaar shabd jo baat nahi kah sakte,aapka ek chitr kah jata hai...uske peechhe kitna samay jata hoga ye to nahi kah sakti!

    जवाब देंहटाएं
  19. @ kshama ji

    आपका अनुमान एकदम सही है. लेख लिखने में मुझे आमतौर से केवल टाइप करने का ही समय लगता है पर कार्टून में एक वाक्य भी लिखने में कड़ी मेहनत करनी पड़ती है...बड़ी सीमाएं हैं इसकी चित्रांकन के अतिरिक्त, बल्कि चित्रांकन तो कार्टून का सबसे आसान पक्ष है. आपने कार्टून के पीछे जाकर भी सोचा इसके लिए आपका आभार. अच्छा लगता है जब रचनात्मक व्यक्तित्व रचनाकर्म को समझने की मुहिम में साथ चलता मिलता है.

    जवाब देंहटाएं
  20. Behtareen cartoon.
    Kaajal Jee aapne to ek hin baat mein hazaaro baatein kah diya.

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin