यदि "मैं और मेरी भैंस अक्सर ये बाते करते हैं कि अगर कामनवैल्थ के भ्रष्टाचार में हिस्सा ना मिला तो गोबर करवा देंगें" नाम की कोई पोस्ट पहले से ही विद्यमान है तो यह morphic resonance के अतिरिक्त कुछ नहीं हो सकता :-)) ठीक उसी तरह जैसे अमरीका व यूरोप में दो अलग-अलग आदमी, एक ही समय, तार से संदेश भेजने के अविष्कार में जुटे थे.
ऐसा ही कुछ उस समय हुआ जब "गूदड़ी के लाल की गुदगुदी..." कार्टून होस्ट करने के कुछ दिन बाद मैंने दिल्ली सरकार के एक नेता को टी.वी. कैमरे पर कहते सुना कि मच्छरों की नसबंदी करनी चाहिये, मैंने उसे माफ़ कर दिया. कोई नोटिस नहीं भिजवाया. आप भी मुझे क्षमा कर ही दीजिये (देखी जाएगी)---:)
अ...अअअ...आप दोनों को कामनवेल्थ गेम्स की अग्रिम शुभकामनायें :)
जवाब देंहटाएंइस दोनों के बाप का नाम कोमनवेल्थ गेम है और मां का नाम भ्रष्टाचार है ....
जवाब देंहटाएंवाह
जवाब देंहटाएंअच्छी पोल खोली है...रक्षाबन्धन के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवम् शुभकामनाएँ
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छे ......
जवाब देंहटाएंअच्छा तो कामनवेल्थ प्रशिक्षण चल रहा है :)
जवाब देंहटाएंHA HA ........
जवाब देंहटाएंहा हा! मस्त!
जवाब देंहटाएंआपको द्विवेदी वकील साहब से नोटिस भिजवा रहा हूं अगर आपने मुझे रायल्टी नही भिजवाई तो क्योंकि आपने हमारे
जवाब देंहटाएं"मैं और मेरी भैंस अक्सर ये बाते करते हैं कि अगर कामनवैल्थ के भ्रष्टाचार में हिस्सा ना मिला तो गोबर करवा देंगें" से प्रेरित होकर यह पोस्ट लिखी है.
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं.
रामराम.
@ ताऊ रामपुरिया जी...
जवाब देंहटाएंयदि "मैं और मेरी भैंस अक्सर ये बाते करते हैं कि अगर कामनवैल्थ के भ्रष्टाचार में हिस्सा ना मिला तो गोबर करवा देंगें" नाम की कोई पोस्ट पहले से ही विद्यमान है तो यह morphic resonance के अतिरिक्त कुछ नहीं हो सकता :-)) ठीक उसी तरह जैसे अमरीका व यूरोप में दो अलग-अलग आदमी, एक ही समय, तार से संदेश भेजने के अविष्कार में जुटे थे.
ऐसा ही कुछ उस समय हुआ जब "गूदड़ी के लाल की गुदगुदी..." कार्टून होस्ट करने के कुछ दिन बाद मैंने दिल्ली सरकार के एक नेता को टी.वी. कैमरे पर कहते सुना कि मच्छरों की नसबंदी करनी चाहिये, मैंने उसे माफ़ कर दिया. कोई नोटिस नहीं भिजवाया. आप भी मुझे क्षमा कर ही दीजिये (देखी जाएगी)---:)
@ काजल कुमार जी
जवाब देंहटाएंआपकी morphic resonance की दलील मंजूर कीजाती है. पर वो भ्रष्टाचार मे हिस्सा तो दिलाना ही पडेगा.:)
रामराम.
अच्छा लगा हा हा ......बधाई
जवाब देंहटाएंजय हो,जय जय हो।
जवाब देंहटाएंHansee bhi aati hai aur dukhbhi hota hai!
जवाब देंहटाएंआप को राखी की बधाई और शुभ कामनाएं
जवाब देंहटाएं:):)
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया ...
बहुत धमकवाते हो जी आप।
जवाब देंहटाएंताऊ के साथ डील फ़ाईनल हो गई?
रक्षाबंधन पर हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें!
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया ! शानदार !
बहुत अच्छी प्रस्तुति।
जवाब देंहटाएं:: हंसना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है।
गुड है जी!
जवाब देंहटाएंबढ़िया!
जवाब देंहटाएंअच्छा तो आपने मच्छर पाल रखे हैं ।
जवाब देंहटाएंअब आप वकील साहब से भले ही बच जाएँ , पर एम् सी डी के मलेरिया विभाग से नहीं बच पाएंगे ।
वाह !
जवाब देंहटाएंवाह !
जवाब देंहटाएंबहुत खूब काजल जी
जवाब देंहटाएं