सोमवार, 5 जुलाई 2010

कार्टून:- दोस्त हैं कि मानते ही नहीं...


19 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत मस्त! ;-) बहुत खूब!


    बाहर मानसून का मौसम है

    बाहर मानसून का मौसम है,
    लेकिन हरिभूमि पर
    हमारा राजनैतिक मानसून
    बरस रहा है।
    आज का दिन वैसे भी खास है,
    बंद का दिन है और हर नेता
    इसी मानसून के लिए
    तरस रहा है।


    मानसून का मूंड है इसलिए
    इसकी बरसात हमने
    अपने ब्लॉग
    प्रेम रस
    पर भी कर दी है।

    राजनैतिक गर्मी का
    मज़ा लेना,
    इसे पढ़ कर
    यह मत कहना
    कि आज सर्दी है!

    मेरा व्यंग्य: बहार राजनैतिक मानसून की

    जवाब देंहटाएं
  2. हा हा हा ! बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम ---।

    जवाब देंहटाएं
  3. आपके सर की क्या हालत है यह देखने की बड़ी ही तमन्ना हुई

    जवाब देंहटाएं
  4. मस्त,बिंदास, वाह वाह.....
    मैं पहली बार आया हू , अब मेरा नियमित आना होगा.

    जवाब देंहटाएं
  5. गुमड़? भैये हाथ-वात भी काट दिये जाते है! सम्भल कर...

    जवाब देंहटाएं
  6. काजल भाई, हमारी ओर से तो आप निश्चिंत हो सकते हैं :)

    जवाब देंहटाएं
  7. कार्टूनिस्ट ही नहीं हर खरी बात कहने वाले के साथ यही होने का ख़तरा बना रहता है.

    जवाब देंहटाएं
  8. गोया धरती भी अपनों से मार खाती हुई , गहरी घाटियां...पर्वत उभरते उसके सर माथे पर लेकिन अविरत निरंतर प्रवाहमयी और फिर उसने भी चंद्रमा को ऐसी ही सीख दी होगी ! यकीनन...सृष्टि और सृजन में पीड़ा तो है

    जवाब देंहटाएं
  9. अजी पंगा (हिन्दी ब्लागरों की कमाई का रास्ता खुल गया) लेने से पहले सोचना था.... बहुत सुंदर जी:)

    जवाब देंहटाएं
  10. interesting blog, i will visit ur blog very often, hope u go for this website to increase visitor.Happy Blogging!!!

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin