बुधवार, 3 अक्टूबर 2012

कार्टून :- फ़ेसबुक के टैगि‍यों को समर्पि‍त


34 टिप्‍पणियां:

  1. जब तक लोग उधार देते रहेंगे, टैग लगाने वाले लगाते रहेंगे।

    जवाब देंहटाएं
  2. सच्चा कार्टूनिस्ट वही, जो कर दे सबकी खाट खड़ी।

    जवाब देंहटाएं
  3. पीछे से जाके मुखौटा खींच लीजिए...

    जवाब देंहटाएं
  4. पहले इन tag करने वालों से बहुत परेशान रहती थी लेकिन अब तकनीक का इस्तेमाल करना सीख लिया है। 'no one can tag me' वाले आप्शन से इन tags को रोकने में मदद मिली है ! अब इनके tags मेरी वाल पर नहीं appear हो पाते।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. ये ऑप्शन कहां है जी, हमें भी बता दीजिये।
      बहुत परेशान हैं हम भी

      हटाएं
    2. Go to your home page--Click on privacy settings-- Read the options carefully and you will find it right there.

      हटाएं
    3. मेरे ख्याल से विकल्प कुछ इस तरह है कि कोई भी यदि आपको टैग करता है तो आप सेटिंग में कुछ इस तरह की व्यवस्था कर सकते हैं कि वो आपकी वाल पर प्रकाशित होने से पहले रिव्यू के लिए एक अलग बक्से में जमा हो जाती हैं , और फ़िर उन्हें आराम से रिव्यू प्रिव्यू होने तक अचार बनने के लिए छोड कर आराम से पसर जाइए । विकल्प कारगर है एक बार आज़मा के देखिए ।

      हटाएं
  5. :-))

    इसको अपनी फेसबुक वाल पर डालिए और टैग भी करिये सभी बंधु बांधवों को...

    अनु

    जवाब देंहटाएं
  6. इस कार्टून को फेसबुक पर डाल टैग करने वालों को टैग कर दीजिये।

    जवाब देंहटाएं
  7. पहले सांड दाग के छोड़े जाते थे अब टैग लगाके !

    जवाब देंहटाएं
  8. ये फेसबुक क्या होता है? जरा बताएं, फिर टैग का पता करेंगे. :)

    जवाब देंहटाएं
  9. सही बहुत परेशान ,परेशान परेशान इन टेग करने वालों से ..हर कोई हैरान :)

    जवाब देंहटाएं
  10. हर बात के दो पहलु होते हैं बुरा भी और अच्छा भी !!

    जवाब देंहटाएं
  11. सही और सन्नाट मारे हैं काजल भाई :)

    जवाब देंहटाएं
  12. हा हा हा हा हा हा ....सही है काजल भाई :)))

    जवाब देंहटाएं
  13. चलो जी !चेहरा कुछ तो काम आरहा है इस मुखौटाई दौर में .बढ़िया तंज .

    जवाब देंहटाएं
  14. चलो जी !चेहरा कुछ तो काम आरहा है इस मुखौटाई दौर में .बढ़िया तंज .

    Wednesday, October 3, 2012

    कार्टून :- फ़ेसबुक के टैगि‍यों को समर्पि‍त


    बहुत बढ़िया है जी चलो चेहरा कुछ तो काम आरहा है मुखौटों के दौर में .

    You might also like:
    कार्टून:- पेट्रोल की क़ीमत बढ़े न बढ़े, मुझे क्या...
    कार्टून :- चाय के प्‍याले में तूफ़ान
    कार्टून :- कहां कहां बरफ पड़ेगी

    जवाब देंहटाएं
  15. आपने सावधान किया, शुक्रिया ।

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin