शनिवार, 27 अक्टूबर 2012

कार्टून:-हो गई है पीर पर्वत-सी पिघलनी चाहिए


21 टिप्‍पणियां:


  1. काजल कुमार जी कार्टून (चित्र व्यंग्य )की इतनी पैनी धार हमने कम ही देखी है .ये महंगाई ही खा जायेगी इस सरकार को भ्रष्टाचार तो पिछली सीट पर रहा है भारत में .

    जवाब देंहटाएं
  2. बड़े से बड़ा फ्राड ही तो राजनीती में आने की योग्यता है !!

    जवाब देंहटाएं
  3. ...इन्हें तो पार्टी अध्यक्ष बना दो !

    जवाब देंहटाएं
  4. मायावती गुजरात के हर सिट पर चुनाव लड़ रही है क्यों , क्योकि हर राजनैतिक दल के टिकट की मोटी कीमत होती है जिसे ऐसे लोग ही दे सकते है , और जित गए तो पार्टी माला माल होती रहेगी ।

    जवाब देंहटाएं
  5. फ़िर तो ये चंदे में मोटा माल देगा....ताऊ पार्टी में इनका स्वागत है.:)

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  6. सुन्दर प्रस्तुति!
    ईद-उल-जुहा के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ|

    जवाब देंहटाएं
  7. वो नौकरी से रिटायर हो गया है क्या ?

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin