शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2010

कार्टून :- टिप्पणी पाना भी अपराध हो गया रे !


31 टिप्‍पणियां:

  1. भैया इस नाइस ने तो हमारी भी नाक में दम कर रखा है, जहाँ भी देखो नाइस लिखा मिलेगा। अच्‍छा व्‍यंग्‍य है। हम यहाँ नाइस नहीं लिखेंगे।

    जवाब देंहटाएं
  2. सन्नाट इसी को तो कहते हैं. :)

    जवाब देंहटाएं
  3. मैं सुधरने का वचन देता हूं. पर क्या आप भी nice ना लिखने का वचन देंगे? मेरे सुधरने के बाद आप वादे से मुकर जायें? उसका क्या? :)

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  4. वह भी अन्बेलेबल :)सुमन जी की इस अच्छी आदत पर मैंने बहुत पहले महफूज भाई के ब्लॉग पर दी गई टिपण्णी में जिक्र किया था !:)

    जवाब देंहटाएं
  5. जनाब ,

    इस बद-परहेजी की खासुलखास वजह भी तो होनी चाहिए या फिर यदि मै दुरूस्त समझ पा रहा हूँ तो nice का मतलब तो बेहतर ही होता है , ओफ्फ ओह ! माफ़ करे , बन्दे को कम-अकली की बिमारी है लिहाजा थोड़ी देरी से समझा , आप यक़ीनन ये कहना चाहते है की कलाकार को बद-परहेजी नहीं बल्कि भीम जैसी जठराग्नि है तो चलिए हमने मुनासिब बन्दों-बस्त कर दिया , उम्मीद है कुछ ना कुछ तो तसल्ली हो ही गयी होगी /
    बांकी ये निहायत उम्दा कार्टून है क्यों की ब्लोगरो की हाहाकारी गरीबी जो एकमुस्त बयान कराती है , मै आपको बधाई देता हूँ की जो अन्दर खाने की गरीबी नामचीन ब्लोगर नहीं बयान कर सके वो आपने कार्टून के जरिये बाखूबी बयान कर दी / उम्मीद है भतेरे ब्लोगरो की नीद हराम कर दी होगी आपने क्यों की ये वो जमी-जमाई पतली गल्ली थी जिसके मुहाने पर no entry का बल्ला का खूबसूरत बोर्ड जो थोक दिया आपने /
    अंत में , खतरा ये भी बनाता दिखता है की लोगो की आवा-जाहि ही कंही कमतर ना हो जाये जनाब ! लिहाजा खबरदार रहिये गा बंधू /

    जवाब देंहटाएं
  6. नाइस तो नॉन अलाइनमेण्ट का प्रतीक है!
    Not Inclined for Comment Ejection!

    जवाब देंहटाएं
  7. अदालती कार्यवाही के डर से कभी कभी नाइस को गुड भी कह देते हैं हम। डर लगता है कि नाइस कहा और कोई कॉपी राइट या रौंग के तहत हमें धर ले!
    घुघूती बासूती

    जवाब देंहटाएं
  8. अरे वाह महाराज बहुत ही मजेदार कार्टून
    और उसे भी मजेदार की सुमन जी आपको
    nice...nice...nice..दे गये, उन्हे भी बहुत मजा आ गया है, लिख कर गये है

    जवाब देंहटाएं
  9. लेजीये एतना नाईस कार्टून बनाईयेगा तो नाईसे लगेगा न देखिए हम नाईस नहीं न कहे मुदा नाईसे है ई में कौन शक है
    अजय कुमार झा

    जवाब देंहटाएं

  10. अपने कमेन्ट रॉबोट को हम एक्कै शब्द सिखा पायें हैं,
    अब उसे व्हेरी-गुड़ सिखा देते हैं... का उस पर भी कार्टून बनाईयेगा ?
    लीजिये अगले मुलाकात तक एक्ठो नाइस धर लीजिये !

    जवाब देंहटाएं
  11. Good, no no,Gooder ,oh no,Goodest.no no The Goodest. ha ha ha ha ha.

    जवाब देंहटाएं
  12. सभी Nice ही लिख कर निकल लिए.. हम काहे पीछे रहे जी?? :)
    Nice..

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin