इस बद-परहेजी की खासुलखास वजह भी तो होनी चाहिए या फिर यदि मै दुरूस्त समझ पा रहा हूँ तो nice का मतलब तो बेहतर ही होता है , ओफ्फ ओह ! माफ़ करे , बन्दे को कम-अकली की बिमारी है लिहाजा थोड़ी देरी से समझा , आप यक़ीनन ये कहना चाहते है की कलाकार को बद-परहेजी नहीं बल्कि भीम जैसी जठराग्नि है तो चलिए हमने मुनासिब बन्दों-बस्त कर दिया , उम्मीद है कुछ ना कुछ तो तसल्ली हो ही गयी होगी / बांकी ये निहायत उम्दा कार्टून है क्यों की ब्लोगरो की हाहाकारी गरीबी जो एकमुस्त बयान कराती है , मै आपको बधाई देता हूँ की जो अन्दर खाने की गरीबी नामचीन ब्लोगर नहीं बयान कर सके वो आपने कार्टून के जरिये बाखूबी बयान कर दी / उम्मीद है भतेरे ब्लोगरो की नीद हराम कर दी होगी आपने क्यों की ये वो जमी-जमाई पतली गल्ली थी जिसके मुहाने पर no entry का बल्ला का खूबसूरत बोर्ड जो थोक दिया आपने / अंत में , खतरा ये भी बनाता दिखता है की लोगो की आवा-जाहि ही कंही कमतर ना हो जाये जनाब ! लिहाजा खबरदार रहिये गा बंधू /
अपने कमेन्ट रॉबोट को हम एक्कै शब्द सिखा पायें हैं, अब उसे व्हेरी-गुड़ सिखा देते हैं... का उस पर भी कार्टून बनाईयेगा ? लीजिये अगले मुलाकात तक एक्ठो नाइस धर लीजिये !
नाइस ,वेरी गुड ..............आदि आदि
जवाब देंहटाएंnice..
जवाब देंहटाएंha ha ha
वेरी नाइस!
जवाब देंहटाएंnice nice nice
जवाब देंहटाएंभैया इस नाइस ने तो हमारी भी नाक में दम कर रखा है, जहाँ भी देखो नाइस लिखा मिलेगा। अच्छा व्यंग्य है। हम यहाँ नाइस नहीं लिखेंगे।
जवाब देंहटाएंसुंदर कटाक्ष.
जवाब देंहटाएंसन्नाट इसी को तो कहते हैं. :)
जवाब देंहटाएंबेहतरीन
जवाब देंहटाएं:-)
bhaiya maja agaya .nice...........nice.....nice.....
जवाब देंहटाएंमैं सुधरने का वचन देता हूं. पर क्या आप भी nice ना लिखने का वचन देंगे? मेरे सुधरने के बाद आप वादे से मुकर जायें? उसका क्या? :)
जवाब देंहटाएंरामराम.
@ Suman
जवाब देंहटाएं:)
वेरी नाइस सर जी...
जवाब देंहटाएंnicest....:)
जवाब देंहटाएंवह भी अन्बेलेबल :)सुमन जी की इस अच्छी आदत पर मैंने बहुत पहले महफूज भाई के ब्लॉग पर दी गई टिपण्णी में जिक्र किया था !:)
जवाब देंहटाएंnice
जवाब देंहटाएंजनाब ,
जवाब देंहटाएंइस बद-परहेजी की खासुलखास वजह भी तो होनी चाहिए या फिर यदि मै दुरूस्त समझ पा रहा हूँ तो nice का मतलब तो बेहतर ही होता है , ओफ्फ ओह ! माफ़ करे , बन्दे को कम-अकली की बिमारी है लिहाजा थोड़ी देरी से समझा , आप यक़ीनन ये कहना चाहते है की कलाकार को बद-परहेजी नहीं बल्कि भीम जैसी जठराग्नि है तो चलिए हमने मुनासिब बन्दों-बस्त कर दिया , उम्मीद है कुछ ना कुछ तो तसल्ली हो ही गयी होगी /
बांकी ये निहायत उम्दा कार्टून है क्यों की ब्लोगरो की हाहाकारी गरीबी जो एकमुस्त बयान कराती है , मै आपको बधाई देता हूँ की जो अन्दर खाने की गरीबी नामचीन ब्लोगर नहीं बयान कर सके वो आपने कार्टून के जरिये बाखूबी बयान कर दी / उम्मीद है भतेरे ब्लोगरो की नीद हराम कर दी होगी आपने क्यों की ये वो जमी-जमाई पतली गल्ली थी जिसके मुहाने पर no entry का बल्ला का खूबसूरत बोर्ड जो थोक दिया आपने /
अंत में , खतरा ये भी बनाता दिखता है की लोगो की आवा-जाहि ही कंही कमतर ना हो जाये जनाब ! लिहाजा खबरदार रहिये गा बंधू /
नाइस तो नॉन अलाइनमेण्ट का प्रतीक है!
जवाब देंहटाएंNot Inclined for Comment Ejection!
nice
जवाब देंहटाएंअदालती कार्यवाही के डर से कभी कभी नाइस को गुड भी कह देते हैं हम। डर लगता है कि नाइस कहा और कोई कॉपी राइट या रौंग के तहत हमें धर ले!
जवाब देंहटाएंघुघूती बासूती
:)
जवाब देंहटाएंhe he he :)
जवाब देंहटाएंअरे वाह महाराज बहुत ही मजेदार कार्टून
जवाब देंहटाएंऔर उसे भी मजेदार की सुमन जी आपको
nice...nice...nice..दे गये, उन्हे भी बहुत मजा आ गया है, लिख कर गये है
hahaha ...bahut sare NICE mil gaye aapko..NICE..
जवाब देंहटाएंलेजीये एतना नाईस कार्टून बनाईयेगा तो नाईसे लगेगा न देखिए हम नाईस नहीं न कहे मुदा नाईसे है ई में कौन शक है
जवाब देंहटाएंअजय कुमार झा
जवाब देंहटाएंअपने कमेन्ट रॉबोट को हम एक्कै शब्द सिखा पायें हैं,
अब उसे व्हेरी-गुड़ सिखा देते हैं... का उस पर भी कार्टून बनाईयेगा ?
लीजिये अगले मुलाकात तक एक्ठो नाइस धर लीजिये !
nice
जवाब देंहटाएंnice cartoon...
जवाब देंहटाएं:)...NICE!!!!!!!!!hee hee hee!!!!!!!!!!!!!Sahi...
जवाब देंहटाएंGood, no no,Gooder ,oh no,Goodest.no no The Goodest. ha ha ha ha ha.
जवाब देंहटाएंsnow... I mean "ice".
जवाब देंहटाएंसभी Nice ही लिख कर निकल लिए.. हम काहे पीछे रहे जी?? :)
जवाब देंहटाएंNice..