शुक्रवार, 25 दिसंबर 2009

कार्टून:- भगवान किसी ब्लागर को ये दिन न दिखाए


14 टिप्‍पणियां:

  1. लगता है आपके कार्टूनों की समीक्षा करनी पड़ेगी... :)

    जवाब देंहटाएं
  2. अब जाके पता चला की ब्लागर्स थोक के भाव से पाजामे क्यों खरीद रहे हैं ?

    जवाब देंहटाएं
  3. हम तो सोच रहे हैं ....कि अपना पजामा ही लंबा करवा लें?

    जवाब देंहटाएं
  4. तभी हम कहें समीक्षक ने जींस काहे पहन रखी है...!!!
    हा हा हा

    जवाब देंहटाएं
  5. बड़ा अच्छा होगा जब पजामे की समीक्षा होगी! :)
    अब तक पजामा बचता आया है कोट पैण्ट के मुकाबले!

    जवाब देंहटाएं
  6. आगर वह पैंट में होता तो बिचारा हा हा

    जवाब देंहटाएं
  7. बेचारे समीक्षक को क्‍या पता, हार्ड कोर ब्‍लॉगर को तो मीठी ही लगेगी यह धमकी.

    जवाब देंहटाएं