मंगलवार, 3 मार्च 2009

ये कार्टून मेरा नहीं है, मैंने पाकी ISI से चुराया है...

11 टिप्‍पणियां:

  1. काजल जी नमन है आपकी सम्वेदनशीलता को. नत मस्तक हूं. बहुत सामयीक और सटीक भावनाएं आपने व्यक्त की हैं. इसी लिये आपके मुरीद हो गये हैं हम.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  2. मानते तो पहले से
    हैं आपको
    अब तो आपको
    पहचान भी गए हैं।

    जवाब देंहटाएं
  3. आतंकवाद के इस खोफ्नाक चहरे पर एक दिन ज़रूर ये क्रिकेट का बल्ला पड़ेगा
    और आतंकवाद वही गिर पड़ेगा
    ............. आमीन

    जवाब देंहटाएं
  4. अजी ये तो आपने सच्चाई बयां कर दी......

    जवाब देंहटाएं
  5. ज्वलंत विषय अच्छा कार्टून।

    जवाब देंहटाएं
  6. अच्छा कार्टून है
    यह अगर भारत में होता तो आरोप पाकिस्तान पर लगता
    वहा हुआ है तो रा या भारत पर लगेगा
    पर मरते तो इंसान है

    इस बार भी बल्ला मरा है

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत खूब........ सच्चाई नहीं ये तो हकीकत है.

    जवाब देंहटाएं