रविवार, 15 मार्च 2009

कार्टून:- ब्लॉगर बूझें तो जानें...

नीचे दिए, चित्र-1 में प्राइवेट एयरलाइंस की एयर होस्टेस है और, चित्र-2 में सरकारी एयरलाइंस की एयर होस्टेस...जो भी इस बात से सहमत हों...कृपया हाथ खड़ा करें.

6 टिप्‍पणियां:

  1. चित्र 1 में प्राइवेट एयरलाइंस की एयरहोस्टेस तो बहुत पहले यह काम छोड़ चुकी है आज कल वह एयरलाइंस के मालिक की पत्नी है।

    जवाब देंहटाएं
  2. हमने तो हाथ खडा करने की बजाये हाथ के साथ सर भी नीचे कर लिया है.:)

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  3. पहली वाली को जो भी जहाज लेकर उडेगा वह अपनी पूरी उचाई तक नहीं पहुच पायेगा . इमर्जेंसी लैंडिंग करनी पड़ेगी .

    जवाब देंहटाएं
  4. पहली वाली नौकरी छोड़ चुकी है। तभी इतना मोटाई है। इस पोस्ट के कार्टून में कालखण्ड का खयाल नहीं था।

    जवाब देंहटाएं