सोमवार, 16 मार्च 2009

कार्टून:-तो तुम क्या समझते हो कि बॉस सो रहा है ?

8 टिप्‍पणियां:

  1. बास हमेशा सही होता है.:)भले ही गलत हो.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  2. बॉस तो बॉस ही होता है

    सदा सक्षम, उर्जा से भरपूर

    चाहे कितनी ही बास मारे
    बास की मार कही नहीं जाती

    मार सिर्फ सही ही जाती है

    नहीं सहोगे तो किससे कहोगे

    बास की शिकायत बास से

    आपमें से बास आने लगेगी।

    जवाब देंहटाएं
  3. इसे अपने टेबूल पर लगा लेता हूँ, कर्मचारियों पर मेरा अच्छा प्रभाव पड़ेगा :)

    जवाब देंहटाएं
  4. सफलता के दो नियम इस प्रकार हैं -

    पहला - बास ही सदैव सही होता है।

    दूसरा - किसी भ्रम अथवा असमंजस की स्थिति में
    कृपया पहला नियम देखें।

    जवाब देंहटाएं