रविवार, 22 मार्च 2009

कार्टून:- एक थी बेचारी कुतुब मीनार


-"कुतुब मीनार के ऊपर झुग्गी बनाने जा रहा हूँ...
कोई न कोई नेता बाद में रेगुलराइज़ तो कर ही देगा."

3 टिप्‍पणियां:

  1. सटीक ! अवैध कालोनियों के मामलों में हमेशा यही होता है |

    जवाब देंहटाएं
  2. इसे ही तो कहते हैं
    काजल को आंखों से बचाकर
    नेताओं के चेहरे पर पोत देना
    बनकर कालिख नजर आएगा
    जब वोट देंगे वोटर तो उनके
    हाथ काले कराएगा।

    जवाब देंहटाएं
  3. आज कल की सबसे भयावह समस्या पर आपने करारा व्यंग किया है.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं