शनिवार, 26 मई 2012

कार्टून :- तेल की कीमत PSU के लौंडे अपने आप बढ़ा लेते हैं


18 टिप्‍पणियां:

  1. वे जानते हैं कि अब कि उनकी सरकार नहीं बनने वाली !

    जवाब देंहटाएं
  2. बढ़िया कार्टून!
    रविवार के चर्चा मंच पर लगा दिया है!

    जवाब देंहटाएं
  3. फंड का तो जुगाड़ करते चलें.........जो है समां कल हो न हो.....

    जवाब देंहटाएं
  4. यह तेल कहीं तेल न निकाल दे सरकार का!

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत ही बेहतरीन रचना....
    मेरे ब्लॉग

    विचार बोध
    पर आपका हार्दिक स्वागत है।

    जवाब देंहटाएं
  6. विषकन्या का काज देख ,कोढ़ में होती खाज देख ,मनमोहन का राज देख और बेटा तेल देख तेल की धार देख . बढ़िया प्रस्तुति है .... .कृपया यहाँ भी पधारें -
    रविवार, 27 मई 2012
    ईस्वी सन ३३ ,३ अप्रेल को लटकाया गया था ईसा मसीह
    .
    ram ram bhai
    को सूली पर
    http://veerubhai1947.blogspot.in/
    तथा यहाँ भी -
    चालीस साल बाद उसे इल्म हुआ वह औरत है

    http://kabirakhadabazarmein.blogspot.in/

    जवाब देंहटाएं
  7. हम तो मिनिस्ट्री का नाम देखकर ही समझ रहे हैं कि क्या हो रहा है!! कमाल है काजल भाई!!

    जवाब देंहटाएं
  8. अभी बढ़ने बढाने का दौर है, देखियेगा लोकसभा चुनाव से पहले रेट कम किये जायेंगे और हम भेडे पिछला सब भूल जायेंगी|

    जवाब देंहटाएं
  9. मुझे भी अजीब लगता है कि जब तेल की कीमतें मार्केट तय करता है तो सरकार काहे दुबली होती जाती है!

    जवाब देंहटाएं
  10. सरकारी तेली को तो संकेत ही चाहिए. बढ़िया कार्टून.

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin