मंगलवार, 1 मार्च 2011

कार्टून:- मिडिल-क्लास की यही तो दिक़्क़त है...


27 टिप्‍पणियां:

  1. क्या बात करते है मिडिल क्लास की तो अब साल भर यही हालत होती है कुछ सालो बाद तो उसकी शकल ही ऐसी हो जाएगी |

    जवाब देंहटाएं
  2. अरे भिखारी जी अब थोडे दिनो मै हम जेसे मिडिल कलास भी आप के संग ही आने वाले हे, अगर यह सरकार ओर रह गई तो

    जवाब देंहटाएं
  3. सच कहा अंशु जी,ने...कुछ दिनों बाद शक्ल ही ऐसी हो जाएगी..मिडिल क्लास वालों की.

    जवाब देंहटाएं
  4. वित्तमँत्री जी का सालाना ॐ जय जगदीश हरे सुनना कितना कष्टप्रद होता है, जैसे कि कोई डॉक्टर कहे मैं माँ या बच्चे में से किसी एक को बचा सकता हूँ, फिर ?

    जवाब देंहटाएं
  5. अपना भविष्य आज देख कर चिंतित हो रहा है बेचारा मध्यम वर्गिय.:)

    रामराम

    जवाब देंहटाएं
  6. स्वाभाविक सवाल का शानदार कार्टून!

    जवाब देंहटाएं
  7. हा-हा.. जबाब ; क्योंकि तुम्हारी तरह उस दिन हमें भी अपने कटोरे की तरफ देखना पड़ता है !

    जवाब देंहटाएं
  8. प्रिय बंधुवर काजल कुमार जी
    सादर सस्नेहाभिवादन !

    मिडिल-क्लास की यही तो दिक़्क़त है …
    :) वैसे मुंह लटकाना साल भर ही है … इस दिन नई शुरुआत करनी होती है …

    आपके बनाए कार्टून हमेशा ही मज़ेदार होने क साथ आमजन की बात को अभिव्यक्ति प्रदान करते हैं… बधाई और आभार !

    ♥ महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं ! ♥
    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    जवाब देंहटाएं
  9. नमस्कार काजलजी,
    आपके ये कार्टून आम जनता की भावनाओं को उजागर करते हैं...अब क्या करें सूरत लटक ही जाती है .. बहुत खूब...

    जवाब देंहटाएं
  10. माफ कीजियेगा २८ फरवरी के सदमें से बाहर आते आते देर हुई कमेन्ट करने में :)

    जवाब देंहटाएं
  11. वाहवाह.....बहुत बढ़िया काजल भाई...आपकी-हमारी दृष्टि एक सी है....साधुवाद स्वीकारें

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin