मंगलवार, 18 अगस्त 2009

कार्टून:- सीधी बात.

13 टिप्‍पणियां:

  1. ये बात तो कुछ टेढी लग रही है काजल जी |

    जवाब देंहटाएं
  2. मास्‍टर जी को
    महीने भर पहले ही
    सहमा दिया है
    उसको इतना क्‍यों डरा दिया है
    अध्‍यापक दिवस अभी दूर है
    5 सितम्‍बर को आने में
    अभी 16 दिन हजूर हैं

    जवाब देंहटाएं
  3. यो तो गड़बड़ है, मुझे तो जिन मास्टर जी ने पीटा उनका धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  4. हम भी नालायकगणॊं से पिट कर कुछ लायक बने हैं।
    बाकी पिटना कभी अच्छा नहीं लगा! :(

    जवाब देंहटाएं
  5. आजकल वैसे ही मास्टरों के दुर्दिन चल रहे हैं ....आपने भी कार्टून बना दिया

    जवाब देंहटाएं
  6. नालायक शब्द पहले बच्चों के लिए हुआ करता था अब शिक्षको के लिए होने लगा है ....

    बहुत खूब ....!!

    जवाब देंहटाएं