शनिवार, 16 मई 2009

कार्टून:- लोकसभा रिज़ल्ट क्या आया.. धंधा ही चौपट हो गया.

12 टिप्‍पणियां:

  1. सचमुच धंधा चौपट हो गया .. बेचारों का।

    जवाब देंहटाएं
  2. और मुझे उसमें
    ले जाकर कर
    दो बंद तुरंत।

    जवाब देंहटाएं
  3. अविनाश जी आप क्यूँ बंद हो जाना चाहते हैं ?
    उनके पास जाकर क्या उन जैसे हो जाना चाहते हैं ?

    जवाब देंहटाएं
  4. अब बंद हो गया है धंधा
    क्या करेगा सीट बेचने वाला बंदा ।
    एक नजर इधर भी देखें
    मनमोहन का अर्थशास्त्र आया काम-अडवानी का नहीं भाया नाम

    जवाब देंहटाएं