शनिवार, 9 मई 2009

उत्तराधिकार के उस्तरे से डरना काई कू.

8 टिप्‍पणियां:

  1. सुपरहिट...बिल्कुल सही कहा. और नेताओं का इलाज तो ऐसे डाक्टर वंशजों द्वारा ही होना चाहिये.

    पर जनता का दुर्भाग्य देखिये कि इन नेताओं को तो मुफ़्त मे दुनियां का सर्वोत्तम इलाज उपलब्ध कराया जाता है??? और जनता सरकारी इलाज जिसकी गुणवतता सभी जानते हैं, उससे भी महरुम है.

    है तो कार्टून ही, पर एक आम आदमी को सोचने और दिल को बहुत बडी चोट पहुंचाने मे आप सफ़ल रहे हैं. बहुत धन्यवाद.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  2. इस चपड़गंजू को
    कर दिया होता बेहोश
    जैसे यह छीनकर होश
    वोट लूटते हैं जन जन से
    चुनाव के जन मन रण से।

    जवाब देंहटाएं
  3. आपने जोरदार ऑपरेशन कर दिया...
    बोलो नेता बोलो....साँप सूँघ गया क्या? :)

    जवाब देंहटाएं
  4. अविश्वसनीय ....ये नेता ज़रूर छुटभैय्या होगा ...बडभैय्ये तो सीधे विदेश जाते हैं ...

    जवाब देंहटाएं
  5. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  6. काश ये कार्टून आपका बेटा बनाता ?

    जवाब देंहटाएं
  7. जितना कहूँ उतना कम है...
    इसकी धार में वो दम है...
    नेताओं का इलाज़ अच्छा रास्ता बताया..
    नेतागिरी में वंशवाद इसीसे जाएगा भाया..

    ~जयंत

    जवाब देंहटाएं