सोमवार, 9 फ़रवरी 2009

कार्टून:-पुरूष ब्लोग्गर्ज कृपया अलग लाइन में आयें...

14 टिप्‍पणियां:

  1. एन आर आई कोटा का भी कुछ बन्दोबस्त करवाओ??

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह क्या खूब व्यंग्य है ! अति सुंदर !

    जवाब देंहटाएं
  3. भई कोई ब्राह्मणों को भी आरक्षण देने वालो हो तो कृ्प्या उसके बारे में भी बताऎं. हम तो उसी को अपना वोट देंगें.

    जवाब देंहटाएं
  4. ...और साथ ही नेताओं को महिला ब्लॉगर मीट के बारे में बोलने पर पाबंदी भी लगवाउंगा...!!

    जवाब देंहटाएं
  5. महिलाआें में 50 प्रतिशत स्थान अविवाहित एवं सुंदर क्न्याआें के लिए ,15 प्रतिशत 40 से कम की विवाहिताआंें के लिए सुरक्षित होना चाहिए। इससे कम रहने पर जोरदार आंदोलन होगा ।

    जवाब देंहटाएं
  6. नेता लोग एक सलाह ये भी दे सकते हैं कि महिला ब्लॉगर्स एक एनजीओ के रुप में रजिर्स्टर्ड हो जाए तो सांसद निधि से सीधे फंड दिया जा सकता है-शर्त ये है कि कुछ तेज-तर्रार महिलाओं को उनके चुनाव प्रचार में सेवा देनी होगी!!

    जवाब देंहटाएं
  7. राज्यसभा में भी कुछ मनोनित तो होंगे ही।

    जवाब देंहटाएं
  8. सिर्फ़ 30 प्रतिशत.....
    70 प्रतिशत हो हमें भी रोटी पकाने का अधिकार चाहिए

    जवाब देंहटाएं
  9. राजनीति और ब्‍लागनीति में पर्याप्‍त अन्‍तर अपेक्षित है। सो, 30 नहीं 50 प्रतिशत की बात कीजिए। यहां कोई भेद भाव नहीं। सब बराबर।

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin