शनिवार, 14 फ़रवरी 2009

कार्टून: पटियाला पग्ग लगा के मैं टल्ली हो गई...



आम तौर से मैं एक दिन में एक से ज़्यादा पोस्ट अपलोड नहीं करता... लेकिन आज दूसरा कार्टून इसलिए पोस्ट कर रहा हूँ कि अगले वैलेंटाइन'स डे पर अगर लोगों ने लंगूरों से डर कर प्यार का इज़हार करना बंद कर दिया तो मेरा यह कार्टून बेकार हो जाएगा... इसलिए मुझे लगा की ये इसी आखरी वैलेंटाइन'स डे पर अपलोड कर देना चाहिए...

6 टिप्‍पणियां:

  1. वाह मजेदार ! देखते ही हँसी आ गई !

    जवाब देंहटाएं
  2. एक दिन में दो कार्टून दे कर अच्छा ही किया. एक दिन में दो रोचक कार्टून देखने को मिल गए.

    जवाब देंहटाएं
  3. सुंदर बहुत सुंदर
    इस बाबत मेरी कविता पढ़े पुब संस्कृति एक कव्वाली
    पधारे

    जवाब देंहटाएं
  4. अबे आए छछूंदर
    उसी ने तो हमें
    बनाया है लंपट
    उसकी खबर ली
    इसीलिए तो बने
    हम लंपट अंकल।

    जवाब देंहटाएं