शनिवार, 21 फ़रवरी 2009

कार्टून: बिल्ली ले शेर का इंटरव्यू...

9 टिप्‍पणियां:

  1. बिल्कुल जी, जलालत का घूंट पीने की आदत तो होगी है-नेताओं के आदेशों का पालन करते करते. :)

    जवाब देंहटाएं
  2. उड़नतश्‍वरी और विनीता जी
    दोनों और साथ में काजल जी
    यानी तीनों यशस्‍वी भव।

    जलालत ही है गले पर
    नेताओं की जमी लात
    इसी ने की है जमीं पर
    भ्रष्‍टाचार की तेज बरसात।

    जवाब देंहटाएं
  3. हा हा बहुत खूब ,ये कड़वा घूंट सारे माँ पिता को चकना पड़ रहा है आज कल ,स्कूल भरती के टाइम

    जवाब देंहटाएं
  4. क्या लाजवाब बात कही है? बहुत धन्यवाद.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  5. मैं बचपन से आपके कार्टून देखता आरहा हूँ

    जवाब देंहटाएं
  6. सच कहा आपने वैसे भी यह इन्‍टरव्‍यू माँ-बाप की हैसियत तौलने के लिए ही होते हैं...!!

    जवाब देंहटाएं
  7. सुखद भविष्‍य की प्रत्‍याषा में दुखद वर्तमान जीने वाले लोग।

    जवाब देंहटाएं