रविवार, 22 फ़रवरी 2009

कार्टून:-मेरे जीवन का आज सर्वोत्तम दिन है जी...

7 टिप्‍पणियां:

  1. सही बताया बाबाओं ने आज यदि डाकू जी से बच गया तो बढ़िया दिन ही हुआ न |
    मैंने भी अपनी जिन्दगी में कुछ सालों पहले पहली बार जन्म कुंडली बनवाई फीस में पंडित जी ने मेरे पॉँच सवालों का जबाब भी देना था , अपने सही ग़लत समय के बारे में पूछने पर पंडित जी ने बताया कि " आपका कष्टदायक समय ख़त्म हो चुका है और अब आपका बहुत बढ़िया समय चल रहा है, जबकि उस समय में अपने व्यवसाय में बहुत अधिक हानि होने के कारण व्यवसाय बंद कर नौकरी की तलाश में बुरे दौर में चल रहा था | इन बाबाओ व पंडितों ने जितनी ज्योतिष विद्या की हानि की है उतनी किसी ने नही की | इन लोगो की करतूतों ने एक अच्छी भली वैज्ञानिक पद्धति को अंधविश्वास बना दिया |

    जवाब देंहटाएं
  2. बाबा जी की जय अगर बच गये तो!

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत बढिया मज़ा आ गया मेरे ब्लॉग पर पधार कर "सुख" की पड़ताल को देखें पढ़ें आपका स्वागत है
    http://manoria.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह जी बहुत लाजवाब रहा आज का दिन तो.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  5. प्रभावी और 'पोल खोल, हल्‍ला बोल' जैसा कार्टून।

    जवाब देंहटाएं