रविवार, 30 मई 2010

मेरी संयुक्त अरब अमीरात यात्रा

imageसंयुक्त अरब अमीरात भारत से साढ़े तीन घंटे की हवाई दूरी पर है, लगभग इतनी ही देर में सीधी हवाई सेवा से दिल्ली व त्रिवेंद्रम की दूरी तय की जा सकती है. यहां का समय भारत से डेढ़ घंटा पीछे है.
imageयह सुंदर इमारतों का देश है. इस देश में सात राज्य हैं अबू धाबी, दुबई, शरजाह, अजमान, क़ुवैन, ख़ैमा व फ़ुजियारा. अबू धाबी में संयुक्त सरकार का मुख्यालय है. दुबई यहां का सबसे बड़ा शहर है. जबकि अबुधाबी राज्य के पास देश के कुल क्षेत्रफल का 87% है. आज यहां के मूल देशवासी जिन्हें अमीराती कहते हैं, कुल जनसंख्या का केवल 19% हैं, 15% दूसरे अरबी हैं. 50% दक्षिण एशियाई हैं. 8% इरानी व 8% ही बाक़ी लोग हैं. कुल आबादी का लगभग 30% भारतीय हैं.
imageदुबई की पहचान बन चुना यह बुर्ज अल अरब होटल है जिसके साइड में एक हेलीपैड भी है. संयुक्त अरब अमीरात के कुल उत्पाद का 28% तेल व गैस निर्यात है. 1962 में यहां से पहली बार तेल निर्यात हुआ. 1971 में संयुक्त अरब अमीरात की स्थापना हुई.
imageदुबई से अबू धाबी जाते हुए रास्ते (freeway) में यह चपातीनुमा गोल इमारत देखते ही बनती है. इस फ़्री-वे पर 160 कि.मी. प्रतिघंटा की रफ़्तार मान्य है पर लोग 180-200 कि.मी. की रफ़्तार से भी गाड़ियां दौड़ा लेते हैं. दुबई से अबू धाबी की दूरी लगभग 160 कि.मी. है जिसमें क़रीब डेढ़ घंटा लगता है.
 image यह है अबू धाबी में भारत का राजदूतावास. इसके ठीक सामने अमरीका का राजदूतावास है. भारतीय यहां हर क्षेत्र में सक्रीय हैं चाहे दक्ष सेवा-क्षेत्र हो या टैक्सी चालन या फिर दुकानदारी…
imageअबू धाबी में निर्माणाधीन यह अजीब बया के घोंसले सी टेढ़ी निर्माणाधीन इमारत अपनी ओर ध्यान आकर्षित करती है. देश की 88% जनता शहरी इलाक़ों में रहती है.
imageअबू धाबी के होटल इंटर कांटीनेंटल से एक मनोहारी दृश्य. यहां की मुद्रा AED (अरब अमीरात दिरहम) हे. एक डालर में लगभग तीन दिरहम आते हैं तो एक दिरहम में 12.90 रूपये.
 image
दुबई के होटल अल बुतान रोताना के कमरे में प्रेस… पैंट प्रेस करने के लिए इन दो फट्टों के बीच रखें व फट्टा कस कर बिजली चालू  कर दें बस.
 image दुबई का होटल अल बुतान रोताना हवाई अड्डे के एकदम बाहर ही समझिये.
 image घरों के बाहर खिड़कियों में टंगी टेलिविज़न डिश. सभी तरह के चैनल प्रसारित होते हैं यहां.  संयुक्त अरब अमीरात की अधिकारिक भाषा यूं तो अरबी है पर यहां अंग्रेजी, हिन्दी, मलयालम, उर्दू व फ़ारसी भी बोली जाती हैं. नियम क़ायदे कड़े व अमिरातियों के हक़ में हैं. राज परिवार यहां सबसे अमीर है वे मुख्यत: तेल-गैस बेचकर इमारतें बनाते हैं. हरियाली पर भी बहुत ध्यान दिया जाता है.
   image
यहां भी, भारत की ही तरह, कभी-कभी बिजली की भयंकर कमी रहती है. 27 मई, 2010 को Gulf News के पेज 2 पर छपी शरजाह की यह रिपोर्ट देखिये. यह बात अलग है कि दुबई में एक लीटर पेट्रोल 90 फिल्स (1 दिरहम से भी कम) में मिलता है पर एक लीटर वाली पानी की बोतल दो दिरहम की आती है. यहां मीठे पानी का स्रोत केवल समुद्री पानी को desalinate करना है पर पानी की कमी नहीं मिलती.


 
  

image








दुबई में एक शापिंग माल – सिटी माल. यहां लगता नहीं कि आप किसी अरब देश में हैं. यहां महिलाएं सामाजिक जीवन में लगभग पूर्णत: स्वतंत्र हैं. विदेशी महिलाएं पश्चिमी परिधानों में आम दिखती है।.

  image
सिटी माल  के अंदर का परिदृष्य. इसी तरह के दूसरे कई माल में भी आपको कई चीज़ें Made in India मिल सकती हैं, हैरान न हों.
 image दिल्ली में जहां तापमान 44 डि. से. चल रहा था तो दुबई में 32-34 के बीच था. इसी के चलते कुछ लोग खुली बस में शहर देखने निकले थे.
imageदुबई में न्यायालय. घरेलू नौकरों को यहां कोई अधिकार प्राप्त नहीं हैं. अदक्ष व अर्घदक्ष अप्रवासी श्रमिकों की स्थिति भी कोई ख़ास सुखद नहीं है.
image अबू धाबी में समुद्री किनारे को बहुत अच्छे से संवारा गया है.
imageदुबई में मेट्रो से उतर कर सड़क पार करने वालों के लिए वातानुकूलित रास्ते बनाए गए हैं.
 

    image





और ये मैं हूं.

27 टिप्‍पणियां:

  1. अरे वाह!
    आप ने तो यहाँ का बहुत ही सुन्दर और सटीक विवरण दिया है.
    चित्र भी बेहद खूबसूरत हैं और संक्षेप में सभी कुछ यहाँ के बारे में बता दिया!
    हाँ, शारजाह में इसी साल बिजली आपूर्ति की ऐसी स्थिति है ..तीन दिन से वहाँ के रहवासी परेशान हैं ..शारजाह अलग राज्य है.
    अबू धाबी राज्य के इस क्षेत्र में में पिछले १४ सालों में हमें कभी एक दिन भी ऐसी परेशानी नहीं हुई.
    [आप यहाँ आये और खबर भी नहीं की?]

    जवाब देंहटाएं
  2. @ अल्पना वर्मा …
    ...इस बार भागमभाग बहुत ज़्यादा थी, अगली यात्रा पर अवश्य सूचित करूंगा...[इंशा अल्लाह :-)]

    जवाब देंहटाएं
  3. पुत्र
    तू नाम रोशन करेगा जानता था
    ऎसे ही देश विदेश की सैर करता रह, तुझे बधाई
    पापा जी

    जवाब देंहटाएं
  4. क्या खूबसूरत तस्वीरें हैं. पोस्ट पढते समय मेरे मन में आया था कि पूछूं, अल्पना जी से मिले या नहीं? लेकिन अब अल्पना जी के कमेंट से जान गई हूं कि...:(. दुबई, अबुधाबी के बारे में अल्पना जी के ब्लॉग पर ही पढती रही हूं, आज यहां आ के चित्र देख के एक बार वहां जाने की इच्छा ज़ोर मारने लगी है. सुन्दर पोस्ट.

    जवाब देंहटाएं
  5. कुछ अलग तरह की उम्दा प्रस्तुती और मनमोहक तस्वीर जो सच्चाई को दिखा रही है ,धन्यवाद इस रोचक यात्रा विवरण के लिए /

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत सुंदर चित्र ओर विवरण, कई बार दिल हुआ दुबई जाने का, मेरा दोस्त वही एक कम्पनी मै चीफ़ है, उस की बाते सुन कर डर लगता है,इस लिये कभी हिम्मत नही हुयी... इन देशो मै जाने की. धन्यवाद सुंदर चित्रो ओर सुंदर विवरण के लिये

    जवाब देंहटाएं
  7. "आपने वहाँ के शेखों पर कार्टून क्यों नहीं बनाया...? पोस्ट बेहतरीन थी..."

    जवाब देंहटाएं
  8. आपने दुबई को अच्छे से क़ैद किया है ... मुझे भी यहाँ रहते हुवे १० वर्ष बीत गये ... अच्छा बुरा तो हर जगह होता है ... कुछ बुराइयों के साथ यहाँ बहुत सी अच्छाइयाँ भी हैं ... आप हमसे मिल पाते तो बहुत अच्छा लगता ... खैरा अगली बार आएँ तो ज़रूर बताएँ ...

    जवाब देंहटाएं
  9. एक यही देश देखना रह गया था..चलिए वो भी घूमा दिया आपने..बेहतरीन तस्वीरें

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत विस्तार से खूबसूरत चित्रों सहित पूर्ण जानकारी दी है आपने ।
    अच्छा लगा जानकर ।
    यहाँ भी विकसित देशों की तरह बाहर लोग नज़र नहीं आ रहे ।
    शायद यह सुविधा हिंदुस्तान में ही उपलब्ध है ।
    लेकिन आपने यह नहीं बताया कि आप यू ए इ गए क्यों थे ।

    जवाब देंहटाएं
  11. काजल भाई ,
    आप तो लाइव देख कर ,घूम कर आ गये,पर हमारे कम्प्यूटर पर इस यात्रा वृत्तांत की फोटो खुल ही नहीं पाई ! गुज़रे जमाने में देखी गई फोटोज को आपके वृत्तान्त के साथ मिलाकर विजुअलाइज किया :) थोड़ा बहुत अंदाज अल्पना जी और दिगंबर नासवा की टिप्पणियों से हुआ !
    ये आपकी ज्यादती है की आप इन दोनों से मिले नहीं , शायद फोन पर भी नहीं !

    (: बाकी .......... पापा जी ने आपको शुभकामनाये दे ही दी है :)

    जवाब देंहटाएं
  12. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  13. सुन्दर चित्रों के साथ बढ़िया यात्रा वृतांत

    जवाब देंहटाएं
  14. बल्ले जी तुसीं उट्ठे किह्दे कार्टून बनाने सी .....???

    जवाब देंहटाएं
  15. shandar tasveerein aur vivran bhi,
    so ummeed karein ki aapne vaha jo bhi dekha us par lagatar ab cartoon aayenge?

    जवाब देंहटाएं
  16. बहुत खूब.. दुबई का बड़ा सजीव चित्रण कर दिया..आबू धाबी की तरह दुबई में भी बिजली कभी नहीं जाती...हम रियाद से दो दिन बाद दुबई पहुँचेगे...(अगली बार यहाँ रहने वालों से मिल कर जाइएगा..)

    जवाब देंहटाएं
  17. बिलकुल अरबी शेख लग रहे हैं -तभी कार्टून गायब हैं !

    जवाब देंहटाएं
  18. बहुत बढ़िया वृतांत व फोटो हैं।
    घुघूती बासूती

    जवाब देंहटाएं
  19. आईये, मन की शांति का उपाय धारण करें!
    आचार्य जी

    जवाब देंहटाएं
  20. क्रोध पर नियंत्रण स्वभाविक व्यवहार से ही संभव है जो साधना से कम नहीं है।

    आइये क्रोध को शांत करने का उपाय अपनायें !

    जवाब देंहटाएं
  21. पूरी जानकारी दे दी आपने यहाँ के बारे में....
    बहुत अच्छा लगा...

    जवाब देंहटाएं
  22. shabd nahi h. kuch kahane k liye
    bus mai to dekhti hi rah gai. kaya kahu

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin