गुरुवार, 15 नवंबर 2012

कार्टून:- शि‍कायत यहॉं दर्ज़ करवाएं



14 टिप्‍पणियां:

  1. वो भी शिकायत के ही मूड में दिख रहा है :)

    जवाब देंहटाएं
  2. कमोवेश यही स्थिति सारे देश की है आज ! कुरसियाँ तो बिछी है, कुर्सियों पर लोग बैठे भी है , मगर सबसे बड़ी विडंबना है की शिकायत किससे करे, जब सर्वे सर्वा की कुर्सी पर ही ऐसा इंसान बैठा हो जो खुद ही एक अपनी लम्बी शिकायतों की फेहरिस्त जनता के समक्ष रखने को बैठा हो तो उम्मीद किस से की जाए ? हर साख पे उल्लू बैठा है ................................!

    जवाब देंहटाएं
  3. ये स्पैम ने बड़ा दुखी किया हुआ है ये बताइये की इसकी शिकायत कहीं की जा सकती है क्या ? :) :)

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. यही हाल तो ब्‍लॉगर.कॉम का भी है. क्‍या मजाल कि‍ कहीं बात कहने लायक कोई इमेल एड्रैस छोड़ा हो पट्ठों ने. बस कंप्‍यूटर ही चला रहे हैं इसे :)

      हटाएं
  4. और इस पहलवान की शिकायत कहां दर्ज करवाई जाए।

    जवाब देंहटाएं
  5. फिर देखें कैसा निवारण होता है ! :)

    जवाब देंहटाएं
  6. हा हा हा..यह बढ़िया आइडिया है। डाकू को अधिकारी बना दो सारी शिकायत दूर।

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin