सोमवार, 15 जून 2009

कार्टून :-हमारे क्रिकेटरों की सन-क्रीम का राज़..

10 टिप्‍पणियां:

  1. हा हा!! एक हार और क्या क्या सुनना पड़ता है. :)

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह तो अब सन क्रीम भी काम की चीज होगई?:)

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  3. मुंह दिखाने लायक काम कम से कम हमारे भारतीय क्रिकेटर तो कर ही नहीं सकते हैं। जब भी जरूरत होती है मुंह की खा जाते हैं। अब ऐसे में मुंह छिपाने के लिए क्रीम से अच्छा और क्या हो सकता है। लाजवाब कार्टून है मित्र, दिल खुश हो गया।
    एक नजर इधर पर देखें
    रणजी खेलकर ही एक पीढ़ी तर सकती है

    जवाब देंहटाएं
  4. सन-क्रीम सनसनाती गेंद से बचने को होती है क्या?

    जवाब देंहटाएं