शुक्रवार, 12 जून 2009

कार्टून :-लड्डू और इमरती खरीदने वालों की आपसी रिश्तेदारियां.

11 टिप्‍पणियां:

  1. कालेज मे अपने जुनियर माधव को भी मैने इसी बात पर डांटा था कि और कहा था कि या लड्कियो को दीदी कह या हमे भैया,सारी रिश्तेदारी मे गड़बड़ मत कर्।मज़ेदार्।

    जवाब देंहटाएं
  2. अब ऐसा घालमेल करेगी तो कौन रखेगा नौकरी पर.:)

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  3. कर लो बात...जरा भी अक्कल नहीं थी. :)

    जवाब देंहटाएं
  4. अच्छा लगा।

    सादर
    श्यामल सुमन
    09955373288
    www.manoramsuman.blogspot.com
    shyamalsuman@

    जवाब देंहटाएं
  5. भाई साहेब कार्टून तो अच्छा बन पड़ा
    बहिनजी के मूंछ कहाँ से आ गयी

    जवाब देंहटाएं
  6. @ manoj sharma
    भाई, मैंने बनाया तो मुँह ही था, पर पता नहीं ये अपलोड होते-होते मूंछों में कैसे बदल गया :-)

    जवाब देंहटाएं
  7. बड़ी बारीक़ निगाह और कान हैं!बहुत खूब!

    बहन जी की मूछें वाकई मजेदार लग रही हैं..Manoj ji ki टिप्पणी न पढ़ती तो समझती आप ने कार्टून में बनायी हैं!

    जवाब देंहटाएं
  8. मान गए आपकी परखी नजर और कार्टून दोनों को :)

    जवाब देंहटाएं
  9. मूंछ नहीं हैं, आँखों की पुतलियाँ लटक गईं हैं.....क्यों ठीक कहा न काजल भाई. बहरहाल बढ़िया कार्टून...ऐसा घालमेल अक्सर देखने को मिल जाता है पर हम कभी गौर नहीं कर पाए....

    जवाब देंहटाएं