शनिवार, 13 जून 2009

कार्टून :- ज़रदारी भागो...अमरीकी मदद आ रही है.

8 टिप्‍पणियां:

  1. दिक्‍कत नहीं
    ताकत दिखलाने का
    इससे मजबूत
    कारगर तरीका
    और क्‍या होगा ?

    जवाब देंहटाएं
  2. मंगैया की कोई च्वाईस भी तो नही होती।

    जवाब देंहटाएं
  3. अगला बिना पूछे नहीं भेज रहा है :) मित्र जो है.

    जवाब देंहटाएं
  4. काजल जी
    बहुत ही सटीक सामायिक व्यंग्य . आनंद आ गया .

    जवाब देंहटाएं
  5. मुफ्त में मिलने वाली खैरात को जरदारी कैसे लेने से मना कर करते हैं। अब इस खैरत का उपयोग कहां करना है भी सोचने की जरूरत नहीं है।

    जवाब देंहटाएं
  6. वाह काजल जी वाह

    लड्डू और इमरती वाला भी गजब है...

    जवाब देंहटाएं
  7. जरदारी कार्टून के सदैव जोरदार विषय होते हैं। :)

    जवाब देंहटाएं