कमोवेश यही स्थिति सारे देश की है आज ! कुरसियाँ तो बिछी है, कुर्सियों पर लोग बैठे भी है , मगर सबसे बड़ी विडंबना है की शिकायत किससे करे, जब सर्वे सर्वा की कुर्सी पर ही ऐसा इंसान बैठा हो जो खुद ही एक अपनी लम्बी शिकायतों की फेहरिस्त जनता के समक्ष रखने को बैठा हो तो उम्मीद किस से की जाए ? हर साख पे उल्लू बैठा है ................................!
किसकी शिकायत दर्ज होती है
जवाब देंहटाएंजय हो, ग्राह है ग्राहक के लिये..
जवाब देंहटाएंबहुत खूब!
जवाब देंहटाएंजिन्दा बचेंगे क्या?
वो भी शिकायत के ही मूड में दिख रहा है :)
जवाब देंहटाएंकमोवेश यही स्थिति सारे देश की है आज ! कुरसियाँ तो बिछी है, कुर्सियों पर लोग बैठे भी है , मगर सबसे बड़ी विडंबना है की शिकायत किससे करे, जब सर्वे सर्वा की कुर्सी पर ही ऐसा इंसान बैठा हो जो खुद ही एक अपनी लम्बी शिकायतों की फेहरिस्त जनता के समक्ष रखने को बैठा हो तो उम्मीद किस से की जाए ? हर साख पे उल्लू बैठा है ................................!
जवाब देंहटाएंha ha Mast...shkayat karta ko Dande padenge...
जवाब देंहटाएंKoun jayega shikayat karne ... ha ha
जवाब देंहटाएंये स्पैम ने बड़ा दुखी किया हुआ है ये बताइये की इसकी शिकायत कहीं की जा सकती है क्या ? :) :)
जवाब देंहटाएंयही हाल तो ब्लॉगर.कॉम का भी है. क्या मजाल कि कहीं बात कहने लायक कोई इमेल एड्रैस छोड़ा हो पट्ठों ने. बस कंप्यूटर ही चला रहे हैं इसे :)
हटाएंऔर इस पहलवान की शिकायत कहां दर्ज करवाई जाए।
जवाब देंहटाएंमज़बूत शिकायत केंद्र !
जवाब देंहटाएंफिर देखें कैसा निवारण होता है ! :)
जवाब देंहटाएंहा हा हा..यह बढ़िया आइडिया है। डाकू को अधिकारी बना दो सारी शिकायत दूर।
जवाब देंहटाएंवाह क्या कस्टमर केयर है!
जवाब देंहटाएं