@ ताऊ रामपुरिया "में भी ताऊ सरकार की शपथ लेता हूँ कि खेल मंत्रालय का भी बंटाधार करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा और, इस बात का किसी को पता भी नहीं लगने दूंगा " :-) लो जी शपथ ले ली, अब पदग्रहण तो कराओ ताकि अपना असली रंग दिखा सकूं ...
यह देश और ताऊ सरकार आप जैसे निष्ठावान व्यक्तियों पर रहती दुनियां तक नाज करेगा और आपका और आप्की वजह से ताऊ सरकार का नाम इतिहास मे स्वर्णाक्षरों मे लिखा जायेगा.
लो जी होगई शपथ अब आप तो शुरु हो जाईये कर्मठता से बण्टाधार करने के लिये.:)
ताऊ सरकार के खेल मंत्री को PRO के रुप मे श्री अनिल पूसदकर की सेवाएं लेने की मंजूरी दी जाती है. और उनसे बंटाधार करने का बहुमुल्य ज्ञान अन्य कर्मचारियों को दिलाने का प्रबंध करने की अनुसंशा की जाती है.
आप गम्भीर बात आसानी से कह जाते हैं।
जवाब देंहटाएंसादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com
shyamalsuman@gmail.com
सही सलाह!
जवाब देंहटाएंआप सरकार के सलाहकार क्यूँ नहीं बन जाते खेल विभाग में. :)
जवाब देंहटाएंबेहतर यह न होगा, क्रिकेट को ही बंद कर दिया जाए? वैसे भी वह खेल कम और व्यवसाय अधिक हो गया है।
जवाब देंहटाएंचार पाँच सौ ज्यादा न हो लिए? दो तीन सहस्त्र ही बहुत थे।
जवाब देंहटाएंआपको ताऊ सरकार का स्थायी खेल मंत्री नियुक्त किया जाता है.:)
जवाब देंहटाएंरामराम.
@ ताऊ रामपुरिया
जवाब देंहटाएं"में भी ताऊ सरकार की शपथ लेता हूँ कि खेल मंत्रालय का भी बंटाधार करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा और, इस बात का किसी को पता भी नहीं लगने दूंगा " :-)
लो जी शपथ ले ली, अब पदग्रहण तो कराओ ताकि अपना असली रंग दिखा सकूं ...
यह देश और ताऊ सरकार आप जैसे निष्ठावान व्यक्तियों पर रहती दुनियां तक नाज करेगा और आपका और आप्की वजह से ताऊ सरकार का नाम इतिहास मे स्वर्णाक्षरों मे लिखा जायेगा.
जवाब देंहटाएंलो जी होगई शपथ अब आप तो शुरु हो जाईये कर्मठता से बण्टाधार करने के लिये.:)
रामराम
देखना पीआरओ वैगेरह की ज़रूरत हो तो आजकल खाली चल रहा हूं।
जवाब देंहटाएंताऊ सरकार के खेल मंत्री को PRO के रुप मे श्री अनिल पूसदकर की सेवाएं लेने की मंजूरी दी जाती है. और उनसे बंटाधार करने का बहुमुल्य ज्ञान अन्य कर्मचारियों को दिलाने का प्रबंध करने की अनुसंशा की जाती है.
जवाब देंहटाएंBy order
Taau Govt.
फिर थकान और चोटिल होने के
जवाब देंहटाएंतराने भी नहीं गूंजेंगे
हारने हारने की भावन फिजां में
लोग चंदा को भी नहीं ढूंढेंगे
अपनी खिजा में।
बहुत गंभीर विषय पर चर्चा चल रही है।समीर जी से सहमत।:)
जवाब देंहटाएंkya bat hai.........
जवाब देंहटाएं500 khiladi....
bcci valon ki mouj ho jayegi...
jo khiladi GHOOS dega fir use hi khilayenge......
सही है.. फिर कोई ये नही कहेगा कि स्टेडियम खाली था..:)
जवाब देंहटाएंबहुत उचित सलाह है, लेकिन यह माने गे भी.
जवाब देंहटाएंमुझे शिकायत है
पराया देश
छोटी छोटी बातें
नन्हे मुन्हे
:)))))))
जवाब देंहटाएंक्या कार्टून है और क्या कमेंट्स हैं :))