सोमवार, 15 अगस्त 2011

कार्टून:- आज़ाद हो गए जी...



20 टिप्‍पणियां:

  1. आपको भी मजाक करने की आदत पड गई है.:(

    स्वतंत्रता दिवस की घणी शुभकामनाएं.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह ...
    स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !!

    जवाब देंहटाएं
  3. सटीक ।
    आपको और १२० करोड़ देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें ।
    बाकि बचे १ करोड़ लोगों को तो पी एम जी ने भी बधाई नहीं दी । क्योंकि शायद ये वे लोग हैं जिनके स्विस बैंकों में खाते हैं ।
    जयहिंद ।

    जवाब देंहटाएं
  4. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  5. सीस पगा न झगा तन में प्रभु, जानै को आहि बसै केहि ग्रामा।
    धोति फटी-सी लटी दुपटी अरु, पाँय उपानह की नहिं सामा॥
    द्वार खड्यो द्विज दुर्बल एक, रह्यौ चकिसौं वसुधा अभिरामा।
    पूछत दीन दयाल को धाम, बतावत आपनो नाम सुदामा॥


    काजल भाई ,
    आज का व्यंग्य चित्र देखते ही जो सूझा वो पहले दर्ज किया अब आगे ख्याल ये कि समय / युग बदल गया है ! इस बार सुदामा से भारी भूल हो गयी जो उसे लगा कि यही कान्हा होंगे :(

    स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  6. @ ali जी

    आपकी प्रतिक्रिया एकदम सटीक है इस दृष्टि से कि आज कलियुग है, सो सुदामा का वह हाल आज इस हाल में बदल गया है..

    जवाब देंहटाएं
  7. स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं.....

    जवाब देंहटाएं
  8. :-)

    स्वतंत्र दिवस पर ढेरों शुभकामनाएँ तथा वीर शहीदों को सलाम!

    जवाब देंहटाएं
  9. सभी फ़्री हैं, कोई मुक्त है कोई मुफ़्त है।

    जवाब देंहटाएं
  10. यही सच लगता है ....
    शुभकामनायें आपको !

    जवाब देंहटाएं
  11. Everything is very open and very clear explanation of topic. It contains truly information.

    web hosting india

    जवाब देंहटाएं
  12. सबसे बड़ी आजादी तो नेताओं को मिली है, हर गलत काम की आजादी।

    जवाब देंहटाएं
  13. वैधानिक चेतावनी-

    ऐसे खतरनाक और हॉरर किस्म के डरावने (आम जनता की हवा निकाल देने वाले) कार्टून बनाने के जुर्म में आपको भी तिहाड़ भेजा जा सकता है.

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin