सोमवार, 12 अक्तूबर 2009

कार्टून:- सुनो, ज़रा ठीक से पता करते आना...


15 टिप्‍पणियां:

  1. हां अब तो इनकी भी आदत सी हो गई है. सटीक.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  2. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  3. आपने सही पकडा ! अपने यहां कहावत भी है की सारे फसाद की जड़ में जरदारी / जमीनदारी / जोरूदारी हुआ करते हैं !

    जवाब देंहटाएं
  4. आतंकवादी भी चीनी माल हो गए है, घर में ही फटने लगे है :)

    जवाब देंहटाएं
  5. Sach kaha hai shrimati ji ne...
    yahi sthiti ho gayi hai..

    Taau ji ki baat se sahmat.

    जवाब देंहटाएं
  6. अरे नही बाबा वो सब आपिस मै लड रहे होगे कि पहले मै जाऊ, पहले मै जाऊ... क्योकि इन की जन्नत का रास्ता तो हिन्दुस्तान से हो कर जाता है

    जवाब देंहटाएं
  7. आप तो बस कपडे और मिठाईयों के बारे में सोचिए ।
    जरकारी को तो अब तक किसी अस्वच्छ नें याद दिला ही दिया होगा :)

    जवाब देंहटाएं
  8. हे हे ! वैसे जरदारी ने लगता है यही अड्डा खोलने का सोचा है. बार-बार भेजने में खर्चा बढ़ रहा है. :)

    जवाब देंहटाएं
  9. कार्टून तो आपका बढिया है लेकिन मुझे इसमें कुछ-कुछ नाकारात्मक सोच दिखाई दी कि "आ बैल मुझे मार"

    जवाब देंहटाएं
  10. काजल जी, हमेशा की तरह सटीक...जैसे पकिस्तान में हालत हैं कोई दो राय नहीं कि आतंरिक मामलों से ध्यान हटाने के लिए फिर भारत के साथ छेड़छाड़ करे....
    साथ ही सुना हैं इस साल दिवाली पर चीनी धमकियाँ भी चीनी माल की तरह जमकर आ रहीं हैं....

    जवाब देंहटाएं
  11. Kajal ji aap ko aur aap ke parivar mein sabhi ko Diwali aur bahyee dooj ki shbhkamnayen.

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin