रविवार, 19 अप्रैल 2009

कार्टून : वास्तु-दोष वालों का भविष्यफल

7 टिप्‍पणियां:

  1. मेरे कई मित्र इस धंधे में हैं अब आपकी वज़ह से उन्हें बुलडोज़र लेने की सलाह दे पाउँगा कोई अकेला न ले पाए तो "वास्तुविद कोआपरेटिव सोसाइटी" बना कर ले सकते हैं !

    बहुत बढ़िया व्यंग्य ! बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  2. सीधे क्‍यों करो
    किसी से कमीशन
    पर सैटिंग कर लो।

    जवाब देंहटाएं
  3. यह धंधा करते तो हमने भी कई लोगो देखा है बस उनके पास बुलडोजर नहीं है |

    जवाब देंहटाएं
  4. मुझे आपका ब्लोग बहुत अच्छा लगा ! आप बहुत ही सुन्दर लिखते है ! मेरे ब्लोग मे आपका स्वागत है !
    बहुत बढिया!!

    जवाब देंहटाएं