रविवार, 26 दिसंबर 2010

कार्टून:- सफलता के गुण. क्या ये आप में हैं ?


21 टिप्‍पणियां:

  1. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  2. काजल जी बड़ा कार्टूनिस्ट बनने के लिए भी ऐसी शर्त है क्या?

    जवाब देंहटाएं
  3. सही कहा जी, यह फ़िल्म वाले भी तो हमारी गरीब बेच कर आस्कर मे जाते हे, यानि अपनी मां को नंगा दिखा कर ईनाम का लालच करते हे, आप ने इस कार्टून से सहमत हे जी, बहुत सुंदर ओर एक कडबी सच्चाई. धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  4. शायद यह जान कर मैं बढ़िया फोटोग्राफर बन सकूं! शुक्रिया। :)

    जवाब देंहटाएं
  5. अच्छा व्यंग ..सबको यहाँ भूखे नंगे ही दिखते हैं

    जवाब देंहटाएं
  6. भूखे-नंगे तो समझे, लेकिन B/W क्यों ?

    जवाब देंहटाएं
  7. भूखे-नंगे तो समझे, लेकिन B/W क्यों ?

    जवाब देंहटाएं
  8. मानसिकता तो इन लोगों की यही है काजल भाई

    जवाब देंहटाएं
  9. पर किसी सरकारी विभाग में फोटोग्राफर जरुर बन सकते हो ;)

    जवाब देंहटाएं
  10. विदेश में तो यही बिकता है । शब कुछ अच्चा हो तो सनसनी नही फैलती ना । जोरदार ।

    जवाब देंहटाएं
  11. ओह सही सलाह तो दी है ....जोरदार कारटून ...बधाई ...

    जवाब देंहटाएं
  12. काजल भाई आपकी पोस्ट पर कुछ संभावनाएं...?

    कुछ हो या ना हो ,सफलता के लिए बंदे के पास एक नग कैमरा होना ज़रुरी है :)


    श्वेत श्याम रंग और भुखमरी के सेक्टर में अच्छे कैरियर की संभावनाएं छुपी हैं :)


    बड़ी फिलासॉफिकल पोस्ट है ,बन्दा गोरा हो या काला उसे अच्छे नाम और दाम के लिए बीपीएल सेक्टर में कैमरों का इस्तेमाल आना चाहिए :)

    हमने तो नीली फिल्मों से पैसे बनाते लोग देखे/ सुने थे पर...आपने काली सफ़ेद फिल्मों से पैसे के साथ यश का नया फार्मूला ... :)

    जवाब देंहटाएं
  13. गरीबी हर जगह की बिकती है वह चाहे भारत की हो या सोमालिया कि -फोटोग्राफी प्रतियोगिता या फेंसी ड्रेस ...अव्वल आने का सही फोर्मूला है.

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin