
आम तौर से मैं एक दिन में एक से ज़्यादा पोस्ट अपलोड नहीं करता... लेकिन आज दूसरा कार्टून इसलिए पोस्ट कर रहा हूँ कि अगले वैलेंटाइन'स डे पर अगर लोगों ने लंगूरों से डर कर प्यार का इज़हार करना बंद कर दिया तो मेरा यह कार्टून बेकार हो जाएगा... इसलिए मुझे लगा की ये इसी आखरी वैलेंटाइन'स डे पर अपलोड कर देना चाहिए...

