गुरुवार, 8 जनवरी 2015

कार्टूनि‍स्‍ट होते ही ग़़लत हैं


6 टिप्‍पणियां:

  1. आदरणीय काजल कुमारजी वैसे तो मैं अभी विद्यार्थी ही हूँ और वो भी तकनीकी श्रेणी का और जीवन के यथार्थ का मेरा अनुभव अल्प ही कहा जायेगा परन्तु मेरे विचार से Cartunist एक ऐसा कलाकार होता है जो सत्य को मनोरंजक रूप में प्रस्तुत करने में प्रवीण होता है।कार्टूनिस्ट सम्मलेन में स्वयं नेहरूजी ने कहा था मुझे भी मत बक्शना।

    जवाब देंहटाएं
  2. किसी कार्टून की सार्थकता और महत्व समझना जाहिलों के बस की बात नहीं काजल बाबू, आप काहे परेशान होते हैं !

    जवाब देंहटाएं
  3. बच के रहना रे बाबा..........बच के रहना रे :-)

    जवाब देंहटाएं
  4. ऐसी चुकानी पड सकती है अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की कीमत। जब कलम बन जाती है रिवॉल्वर।

    जवाब देंहटाएं
  5. ये अभि‍व्‍यक्‍ति‍ की स्‍वतंत्रता पर प्रहार है....घोर वि‍रोध होना चाहि‍ए। बहुत बढ़ि‍या प्रस्‍तुति‍ आपकी।

    जवाब देंहटाएं