गुरुवार, 7 मार्च 2013

कार्टून:- ग़रीब का लहू है, कैसे भी नि‍काल लो


15 टिप्‍पणियां:

  1. यहां तो बेचने से पहले ही चूस लिया जाता है.

    जवाब देंहटाएं
  2. बेचारे की शकल देखकर लगता है कि यह खून कर सकता है।

    जवाब देंहटाएं
  3. बेच रहा है इससे बड़ी गलती और क्या कर रहा है ??
    सरकार के चूसने की चीज बेच रहा है इससे बड़ा जुर्म और क्या होगा ??
    Gyan Darpan

    जवाब देंहटाएं
  4. बेचने वाले मरियल और करने वाले हरियल।

    जवाब देंहटाएं
  5. एक आम नागरिक का सही हाल दर्शाया है.
    बहुत खूब!

    जवाब देंहटाएं
  6. इतना खून कहां बचा है कि दूकान लगालें? सारा तो टेक्स में सरकार चूस जाती है.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  7. खून करना गरीबों का काम नहीं.

    महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  8. यहाँ बहुत से पेशेवर खून बेचने वालों को मैंने ऐसा ही देखा है
    देख के यही लगता है कि खून हैं कहाँ इसके अन्दर जो देगा
    -
    -
    करारा व्यंग है !

    जवाब देंहटाएं