शनिवार, 8 मई 2010

कार्टून:- घटते जंगलों का कारण पता चला !

(आज हंसने की कोई बात नहीं)

15 टिप्‍पणियां:

  1. काजल जी सार्थक और प्रेरक कार्टून के लिए आपका धन्यवाद / बर्बादी हर चीज की रोकी जानी चाहिए / काजल जी आपका ब्लॉग खुलने में बहुत ज्यादा वक्त लेता है कृपया जाँच लें /

    जवाब देंहटाएं
  2. सोचने पर कुछ-कुछ विवश करता बढ़िया कार्टून ...

    जवाब देंहटाएं
  3. मैंने यूपीएससी द्वारा चयनित कुछ ऐसे अधिकारी देखे हैं जो पर्यावरण की रक्षा के लिये कुछ करना तो दूर अंधाधुंध विनाश में योगदान दे रहे हैं...

    जवाब देंहटाएं
  4. बात तो सोलह आने सही है।
    भई हम तो एक एक पेपर का दो दो बार इस्तेमाल करते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  5. कार्टून नहीं बल्कि सच्चाई है....

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत ज़बरदस्त व्यंग्य-बाण मारा है!
    --
    मैं तो चाहता हूँ -
    --
    इससे दुनिया का हर व्यक्ति घायल हो जाए!

    जवाब देंहटाएं
  7. तकनीक के विकास का destructive पहलू.
    समय रहते चेतने की ज़रूरत.

    जवाब देंहटाएं
  8. डिजिटल डाक्यूमेंट / रिकार्ड की वैधता / प्रामाणिकता स्वीकार किये जाने का कोई रास्ता निकले तो शायद फर्क पड़ेगा ?

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin