...जब लालू जी ने राबडी जी को मुख्यमंत्री बना दिया तब इतना नहीं सोचा होगा जितना अभी आरक्षण बिल के समय दुबले हो रहे हैं ....अब इन् नेताओं को पावर-आफ़-अटार्नी भी चाहिये ...बेहतरीन कार्टून,बधाई !!!
( संभव है कुछ दिन आपको दिखाई ना दूं ...कोई टिप्पणी भी ना कर सकूं ! मुझे जहां काम हैं शायद वहां नेटवर्क नहीं होगा ! कोशिश करूंगा कि इस दौरान किसी छुट्टी के दिन आपसे सलाम दुआ कर पाऊं ! आपके नियमित पाठक बतौर मेरी गुमशुदगी को अन्यथा मत लीजियेगा )
nice.bari bat kah di. aap nay.nice
जवाब देंहटाएंहां बस पावर आफ़ अटार्नी का रुल भी लगे हाथों पास करवा देना चाहिये फ़िर ताऊ को कोई मलाल नही होगा.:)
जवाब देंहटाएंरामराम.
very nice hai ji ...
जवाब देंहटाएंबेवजह उदास हो रहे हैं...
जवाब देंहटाएं...जब लालू जी ने राबडी जी को मुख्यमंत्री बना दिया तब इतना नहीं सोचा होगा जितना अभी आरक्षण बिल के समय दुबले हो रहे हैं ....अब इन् नेताओं को पावर-आफ़-अटार्नी भी चाहिये ...बेहतरीन कार्टून,बधाई !!!
जवाब देंहटाएंवेरी वेरी नाईसेस्ट।
जवाब देंहटाएंBahut Bhadiya.
जवाब देंहटाएंHappy Women's Day !!
प्रधान पति की तरह सांसदपति भी दिखाई देने लगेंगे.
जवाब देंहटाएंहां वार्ड पंच और सरपंच से लेकर जिला परिषद् तक तो यही हो रहा है... अब संसद में भी हो जाए तो एकरूपता आ जाएगी।
जवाब देंहटाएंबढिया कार्टून। ये लोग घर की पावर ऑफ अर्टानी भी क्यों नही मांग लेते?
जवाब देंहटाएंसही बात है आभार्
जवाब देंहटाएंअजी, होणा तो यो ही है, फिर काहे अड़ंगा लगा कर मर्द बन रहे हो?
जवाब देंहटाएंसही कार्टून है जी.
आप तो बडे भारी ज्योतिषाचार्य बन गये....पहली ही भविष्यवाणी इतनी सटीक, जिसके गलत निकलने का कोई चाँस ही नहीं :-)
जवाब देंहटाएंसही है मज़ा आगया
जवाब देंहटाएंye sachchai hai ji....
जवाब देंहटाएंye to hona hi tha
जवाब देंहटाएंमहिला आरक्षण :) एक झूंझूना ही तो है.
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर जी
इस भविष्यवाणी को तो संसद का सत्र बुलवा कर भी नहीं झुठलाया जा सकता ...सुपर रिन की धुलाई की है जी आपने
जवाब देंहटाएंअजय कुमार झा
हमेशा की तरह बेहतरीन !
जवाब देंहटाएं( संभव है कुछ दिन आपको दिखाई ना दूं ...कोई टिप्पणी भी ना कर सकूं ! मुझे जहां काम हैं शायद वहां नेटवर्क नहीं होगा ! कोशिश करूंगा कि इस दौरान किसी छुट्टी के दिन आपसे सलाम दुआ कर पाऊं ! आपके नियमित पाठक बतौर मेरी गुमशुदगी को अन्यथा मत लीजियेगा )
@ ali
जवाब देंहटाएंआपका स्नेह वांछित है. उपस्थिति भले ही अद्श्य रहे :)
हा हा हा ! पावर ऑफ़ अटोर्नी होल्डर ---या , पत्नी होल्डर।
जवाब देंहटाएंबेहतरीन भाई ।
जवाब देंहटाएंमतलब महिलायें विकसित राष्ट्रों की तरह अपना काम आउट सोर्सिंग से ही चलायेंगी।
जवाब देंहटाएं:) :) बहुत ही बढ़िया!
जवाब देंहटाएं****और Power देखीये इस कार्टून की ..सुमन जी ने NICE के आगे भी कुछ कह ही दिया आज!****