मंगलवार, 9 मार्च 2010

कार्टून:- महिला आरक्षण पर एक भविष्यवाणी...


24 टिप्‍पणियां:

  1. हां बस पावर आफ़ अटार्नी का रुल भी लगे हाथों पास करवा देना चाहिये फ़िर ताऊ को कोई मलाल नही होगा.:)

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  2. ...जब लालू जी ने राबडी जी को मुख्यमंत्री बना दिया तब इतना नहीं सोचा होगा जितना अभी आरक्षण बिल के समय दुबले हो रहे हैं ....अब इन् नेताओं को पावर-आफ़-अटार्नी भी चाहिये ...बेहतरीन कार्टून,बधाई !!!

    जवाब देंहटाएं
  3. प्रधान पति की तरह सांसदपति भी दिखाई देने लगेंगे.

    जवाब देंहटाएं
  4. हां वार्ड पंच और सरपंच से लेकर जिला परिषद् तक तो यही हो रहा है... अब संसद में भी हो जाए तो एकरूपता आ जाएगी।

    जवाब देंहटाएं
  5. बढिया कार्टून। ये लोग घर की पावर ऑफ अर्टानी भी क्‍यों नही मांग लेते?

    जवाब देंहटाएं
  6. अजी, होणा तो यो ही है, फिर काहे अड़ंगा लगा कर मर्द बन रहे हो?

    सही कार्टून है जी.

    जवाब देंहटाएं
  7. आप तो बडे भारी ज्योतिषाचार्य बन गये....पहली ही भविष्यवाणी इतनी सटीक, जिसके गलत निकलने का कोई चाँस ही नहीं :-)

    जवाब देंहटाएं
  8. महिला आरक्षण :) एक झूंझूना ही तो है.
    बहुत सुंदर जी

    जवाब देंहटाएं
  9. इस भविष्यवाणी को तो संसद का सत्र बुलवा कर भी नहीं झुठलाया जा सकता ...सुपर रिन की धुलाई की है जी आपने
    अजय कुमार झा

    जवाब देंहटाएं
  10. हमेशा की तरह बेहतरीन !

    ( संभव है कुछ दिन आपको दिखाई ना दूं ...कोई टिप्पणी भी ना कर सकूं ! मुझे जहां काम हैं शायद वहां नेटवर्क नहीं होगा ! कोशिश करूंगा कि इस दौरान किसी छुट्टी के दिन आपसे सलाम दुआ कर पाऊं ! आपके नियमित पाठक बतौर मेरी गुमशुदगी को अन्यथा मत लीजियेगा )

    जवाब देंहटाएं
  11. @ ali

    आपका स्नेह वांछित है. उपस्थिति भले ही अद्श्य रहे :)

    जवाब देंहटाएं
  12. हा हा हा ! पावर ऑफ़ अटोर्नी होल्डर ---या , पत्नी होल्डर।

    जवाब देंहटाएं
  13. मतलब महिलायें विकसित राष्ट्रों की तरह अपना काम आउट सोर्सिंग से ही चलायेंगी।

    जवाब देंहटाएं
  14. :) :) बहुत ही बढ़िया!
    ****और Power देखीये इस कार्टून की ..सुमन जी ने NICE के आगे भी कुछ कह ही दिया आज!****

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin