गुरुवार, 19 नवंबर 2009

कार्टून:- जब डाकू को जवाब नहीं सूझा


13 टिप्‍पणियां:

  1. कहते कहते बहुत कुछ कह गए काजल भाई।

    दृष्टिपात के अक्टूबर अंक के मुख पृष्ठ पर आपका कार्टून तो और मजेदार लगा। बधाई।

    सादर
    श्यामल सुमन
    09955373288
    www.manoramsuman.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  2. लोन ले लेगा तो वसूली के लिये डाकू के घर उससे भी बड़े डाकू पहुंच जायेंगे।

    जवाब देंहटाएं
  3. डकैतों को निपटाने की ये तकनीक भी सही है जी !

    जवाब देंहटाएं
  4. यह कानूनी रास्ता सही बताया है आपने. :)

    जवाब देंहटाएं
  5. मजे दार जी, बिलकुल सही, फ़िर डर भी नही:)

    जवाब देंहटाएं
  6. वाह वाह! लोन लो। लोन लो। लो न!

    जवाब देंहटाएं