शनिवार, 11 जुलाई 2009

कार्टून :- मानसून फ़ेल होने का सबसे बड़ा फायदा.

22 टिप्‍पणियां:

  1. देखा बच्चे की इच्छा पूरी होगई.:) इसीलिये कहते हैं कि हर बुराई मे भी भलाई छिपी होती है.:)

    जवाब देंहटाएं
  2. माने .....अब ड्राईक्लीनर्स की चल पड़ेगी ?

    जवाब देंहटाएं
  3. खुश तो ऐसे हो रीया है, जैसे रोज नहाता था! :) बहाना तो अब मिला है....

    जवाब देंहटाएं
  4. इसी बहाने कोल्ड ड्रिंक्स और टॊइलेट पेपर वालों की भी चांदी!!

    जवाब देंहटाएं
  5. हा हा हा.......... किसी के लिए मजा किसी के लिए सजा .

    जवाब देंहटाएं
  6. ओह, इस छोरे को ड्राइक्लीन तो करके कार्टून बनाते! :)

    जवाब देंहटाएं
  7. बच्चे खुश रहने चाहिए ....पानी का क्या है ....आता जाता रहता है

    जवाब देंहटाएं
  8. पहले कोन सा १००% पानी आता था ? लेकिन बच्चे को बहलाने के लिये यह २५% का ख्याल बुरा नही

    जवाब देंहटाएं
  9. यह कार्टून मुझे बहुत ही अच्छा लगा!
    सच में 'नहाने के चोर' ऐसे ही खुश होते हैं!
    अब तो 'रामप्यारी 'को क्लास रूम में रूम स्प्रे करवा कर रखना पड़ेगा.उस बेचारी का तो खर्चा बढ़ गया!

    जवाब देंहटाएं
  10. आज पर। आगे आगे देखिए होता है क्या।

    जवाब देंहटाएं
  11. मानसून फ़ेल होने के फायदे ....????

    बहुत खूब.....!!!!!

    जवाब देंहटाएं
  12. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  13. काजल जी ,
    आप की अनुमति के बिना आप का banaya hua यह कार्टून में अपने ब्लॉग पर लगा रही हूँ..आशा है आप को आपत्ति नहीं होगी.
    Picture of this happy child brings smile!love it!

    regards,

    जवाब देंहटाएं