रविवार, 19 अगस्त 2012

कार्टून :- कोयले की बात है, अब नि‍कली है तो दूर तलक जाएगी


25 टिप्‍पणियां:

  1. इस्त्री का भी मुंह काला हुआ कोयले से |

    जवाब देंहटाएं
  2. ऊफ़्फ़ तो ये प्रेस वाले को भी पता चल गया ।

    जवाब देंहटाएं
  3. कोयले की (द) लाली में मूंह काला !

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह काजल कुमार जी मजा आगया कार्टून देख कर क्या जबरदस्त कटाक्ष किया है

    जवाब देंहटाएं
  5. दलालियां यूं भी बहुत दूर तक जाती हैं फिर ये तो कोयले की दलाली है :)

    जवाब देंहटाएं
  6. ईद मुबारक !
    आप सभी को भाईचारे के त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएँ!
    --
    इस मुबारक मौके पर आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल सोमवार (20-08-2012) के चर्चा मंच पर भी होगी!
    सूचनार्थ!

    जवाब देंहटाएं
  7. Behad tez dimag rakhte hain aap!Cartoons ko dekhne padhneme bahut anand aata hai!

    जवाब देंहटाएं
  8. Sunday, August 19, 2012
    कार्टून :- कोयले की बात है, अब नि‍कली है तो दूर तलक जाएगी-एक थे मिस्टर क्लीन ,फिर आये मौन सिंह कहलाये वेरी क्लीन ,उड़ गई सारी शीन .....हो गए "हाथ" कारे ......सब के सब हाथ कारे,मम्मी के राजदुलारे ...बढ़िया कार्टून भाई काजल कुमार ,प्रासंगिक धार -दार ,.....
    ram ram bhai
    सोमवार, 20 अगस्त 2012
    सर्दी -जुकाम ,फ्ल्यू से बचाव के लिए भी काइरोप्रेक्टिक

    जवाब देंहटाएं
  9. हाहा सही है। और इसके इस्त्री किए कपड़ों पर सिलवटें भी काफ़ी होंगी।

    जवाब देंहटाएं
  10. काली इनके काले की , जित देखे उत काल :)

    जवाब देंहटाएं
  11. काले हो गए हाथ ,"हाथ "के तोते उड़ गए.

    जवाब देंहटाएं
  12. ओह, एक कपड़ा आता था - वाश एण्ड वीयर! उसपर तो कोलगेट का असर नहीं होगा न?!

    जवाब देंहटाएं
  13. चलो किसी ग़रीब को तो अक़्ल आई कि अब कीमतें बढ़ाने का समय आ गया है :))

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत अच्छे,वैसे 168 हजर करोड़ रु वज़न में कितने किलो होगा?

    लाखो करोड़ों में जब घोटाला होता है तो किलो या टन में बात होनी चाहिए.

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin