शनिवार, 9 जून 2012

कार्टून :- आख़ि‍र कि‍तनी उम्र चाहि‍ए एक नौकरी के लि‍ए


17 टिप्‍पणियां:

  1. शुक्र है अभी चालीस वर्ष ही की है !!

    जवाब देंहटाएं
  2. इलेक्शन जीतने ले लिए कुछ भी :)

    जवाब देंहटाएं
  3. बस बीस कम साठ है।
    राजनीति का पाठ है।

    जवाब देंहटाएं
  4. 65-70 साल नौकरी के लिए ठीक है पर साइकिल चलाने में दिक्कत होगी :)

    जवाब देंहटाएं
  5. परीक्षा का झंझट ही मिटाया जाए तो और बेहतर

    जवाब देंहटाएं
  6. काहे नहीं कहते कि मैडन नियर हमरो निर्विरोधे.. धकिया दिजिए..काजल कुमार करार

    जवाब देंहटाएं
  7. (¯`'•.¸*♥♥♥♥*¸.•'´¯)
    ♥बहुत सुन्दर♥(¯`'•.¸*♥♥*¸.•'´¯)♥
    ♥♥(¯`'•.¸**¸.•'´¯)♥♥
    -=-सुप्रभात-=-
    (¸.•'´*♥♥♥♥*`'•.¸)

    जवाब देंहटाएं
  8. हम तो कहत हैं कि बिना पेपरव दिए ही मनोनीत कर दीजिए ना...?

    जवाब देंहटाएं
  9. तब तो हमे भी दोबारा नौकरी मिलेगी। हम वोट जरूर देंगे भाई।ाब कोई अच्छे वादे तो रह नही गये नेताओं के पास \

    जवाब देंहटाएं
  10. सही हैं जी ...हर किसी को अपने लिए सोचने का हक हैं ...

    जवाब देंहटाएं
  11. आम वोटर को क्या पता नेता की उम्र!! केवल जिताने वाले ही जानते हैं.

    जवाब देंहटाएं
  12. हम तो कहते हैं, मरने के बाद भी अगर दे सकते परीक्षा तो बहुते बढ़िया होता...सेलेक्ट होते तो अपना काम और बढ़िया से करते, मिस्टर (मिसेज) इंडिया बन कर :)

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin