बुधवार, 26 अक्टूबर 2011

कार्टून:- आप भी दिवाली की मिठाई का यही करते हो ?


18 टिप्‍पणियां:

  1. काश, ऐसी जागृति आ पाती। दीवाली की मंगलकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  2. सब को शुभकामना,
    सुख से हो सामना,
    झिलमिल झिलमिल झिलमिल,
    खुशियां छलके अपार।दिवाली के रंग खुशियों के संग मुबारक झिलमिल दीप ,उजास ,आस ,लक्ष्मी का प्रवास .
    बहुत ही विरल और उल्लेख्य प्रस्तुति .दिवाली की अप्रतिम भेंट सी .चेताती सभी को आम को ख़ास को :मिठाई से सावधान .आपको भी दिवाली मुबारक आपके सभी अपनों को भी .

    जवाब देंहटाएं
  3. सही है ... अब तो भिखारी भी जागरूक हो गए हैं ..

    जवाब देंहटाएं
  4. :)))
    आपको सपरिवार दीपावली की हार्दिक शुभ कामनाएँ!

    सादर

    जवाब देंहटाएं
  5. आपको सपरिवार दीवाली की हार्दिक शुभकामनायें ।

    जवाब देंहटाएं
  6. वाकई, मीडिया की बदौलत पूरा समाज कुछ मसलों पर जागरूक हो गया है।

    जवाब देंहटाएं
  7. ठीक भी तो है, आखिर उन्हें भी अपनी जान की परवाह है... :)
    आपको भी सपरिवार दीपावली की
    हार्दिक शुभकामनाएं....

    जवाब देंहटाएं
  8. कैश दिया जाये। उसमें मिलावट अभी कम है! :)

    जवाब देंहटाएं
  9. अब किसी को किसी पर भरोसा नहीं :)दीपावली की शुभकामनाएं॥

    जवाब देंहटाएं
  10. वाह!
    बहुत खूब!
    बहुत सटीक!
    आपको और आपके पूरे परिवार को
    दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  11. हाहाहहहा दिवाली की मुबारकबाद

    जवाब देंहटाएं
  12. दो साल से मिठाई का एक डिब्बा नहीं आता:)

    जवाब देंहटाएं
  13. आपको दीप पर्व की सपरिवार हार्दिक शुभकामनाएँ !

    कल 25/अक्तूबर/2014 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
    धन्यवाद !

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin