बुधवार, 19 अक्टूबर 2011

कार्टून:- दिवाली की मिठाई


20 टिप्‍पणियां:

  1. मिठाई क्या टीवी वालो ने तो हर बुरे काम करना सिखा दिया है |

    जवाब देंहटाएं
  2. मीडिया सक्रियता पर सही तंज़ किया है काजल जी

    जवाब देंहटाएं
  3. हाँ आजकल यही सबसे आसान रास्ता है.

    जवाब देंहटाएं
  4. एक व्‍यावहारिक सत्‍य पर टिप्‍पणी की है आपने। सच को उजागर करने के चक्‍क्‍र में मीडिया कुछ ज्‍यादा ही डीटेल दिखाता है, परिणाम कुछ का कुछ निकलता है।

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
    अच्छी मिल गई युक्ति!
    --
    यहाँ पर ब्रॉडबैंड की कोई केबिल खराब हो गई है इसलिए नेट की स्पीड बहत स्लो है।
    सुना है बैंगलौर से केबिल लेकर तकनीनिशियन आयेंगे तभी नेट सही चलेगा।
    तब तक जितने ब्लॉग खुलेंगे उन पर तो धीरे-धीरे जाऊँगा ही!

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
    अच्छी मिल गई युक्ति!
    --
    यहाँ पर ब्रॉडबैंड की कोई केबिल खराब हो गई है इसलिए नेट की स्पीड बहत स्लो है।
    सुना है बैंगलौर से केबिल लेकर तकनीनिशियन आयेंगे तभी नेट सही चलेगा।
    तब तक जितने ब्लॉग खुलेंगे उन पर तो धीरे-धीरे जाऊँगा ही!

    जवाब देंहटाएं
  7. इस कार्टून की चर्चा कल शनिवार के चर्चा मंच पर भी की गई है!
    यदि किसी रचनाधर्मी की पोस्ट या उसके लिंक की चर्चा कहीं पर की जा रही होती है, तो उस पत्रिका के व्यवस्थापक का यह कर्तव्य होता है कि वो उसको इस बारे में सूचित कर दे। आपको यह सूचना केवल इसी उद्देश्य से दी जा रही है! अधिक से अधिक लोग आपके ब्लॉग पर पहुँचेंगे तो चर्चा मंच का भी प्रयास सफल होगा।

    जवाब देंहटाएं
  8. अब टीवी न देखने का परिणाम यह हुआ कि हम करोड़पति बनने की तकनीक न जान पाये। :(

    जवाब देंहटाएं

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin