धारा सत्तर तीन सौ, है विशेष अधिकार | एक सीट निश्चित करो, रे भारत सरकार | रे भारत सरकार, सुनो बी सीसी आई | शामिल करो रसूल, नहीं तो बोले भाई | होगा खेल खराब, ख़त्म हो सट्टा सारा | क्लब पर बना दबाव, अन्यथा डॉन पधारा ||
निर्णय तो यह गलत है ही कि एक ही खिलाडी एक्स्ट्रा के तौर पर है जिसे आपने एक भी मौका नहीं दिया बाकी सबको खिला लिया।परंतु इसमें कश्मीरी होने के कारण ही भेदभाव जैसी कोई बात नहीं।अंशुमाला जी का कहना भी सही है ज्यादा अपेक्षाएँ भी खिलाडी के लिए सही नहीं होती है।
राजनीतिज्ञ अपनी गन्दगी फ़ैलाने से कभी नहीं चूकते .उनका नजरिया सदेव लोगों के बीच फुट डालना ही होता है.अब्दुल्ला शायद कभी क्रिकेट न खेले हो उन्हें पिच आदि की कोई जानकारी न हो पर अपनी बात कह वह खिलाडी को जरूर हताश कर देंगे
लोग अपने घर से बाहर हैं, पिछले २३ सालों से, उन्हें भी अपने घर में स्थान मिले।
जवाब देंहटाएंsahi kaha hai praveen ji ne .
जवाब देंहटाएंसुंदर कटाक्ष !
जवाब देंहटाएंछै बाल ? मुझे तो एक भी ना फेंकने दी श्रीनू ने :)
जवाब देंहटाएंधारा सत्तर तीन सौ, है विशेष अधिकार |
जवाब देंहटाएंएक सीट निश्चित करो, रे भारत सरकार |
रे भारत सरकार, सुनो बी सीसी आई |
शामिल करो रसूल, नहीं तो बोले भाई |
होगा खेल खराब, ख़त्म हो सट्टा सारा |
क्लब पर बना दबाव, अन्यथा डॉन पधारा ||
कम से कम दस बाल तो होनी चाहियें।
जवाब देंहटाएंएक ओवर मिल जाता तो शायद यह शिकायत न होती ! :)
जवाब देंहटाएंपुराने आस्ट्रेलियाई ओवर की तरह कम से कम आठ बाल तो देनी ही चाहिये, विशेषाधिकार के नाते.
जवाब देंहटाएंरामराम.
धन्यवाद इस जानकरी के लिए.
हटाएंयही हालात रहे तो अगली बार टीम में इनके चयन के समय हजार बार सोचा जाएगा , मुख्यमंत्री जी का ज्यादा सपोर्ट बच्चे को नुकशान कर देगा |
जवाब देंहटाएंराजनीति का काम ही है अपने नज़रिए से देखना :-(
हटाएंनिर्णय तो यह गलत है ही कि एक ही खिलाडी एक्स्ट्रा के तौर पर है जिसे आपने एक भी मौका नहीं दिया बाकी सबको खिला लिया।परंतु इसमें कश्मीरी होने के कारण ही भेदभाव जैसी कोई बात नहीं।अंशुमाला जी का कहना भी सही है ज्यादा अपेक्षाएँ भी खिलाडी के लिए सही नहीं होती है।
जवाब देंहटाएंराजनीतिज्ञ अपनी गन्दगी फ़ैलाने से कभी नहीं चूकते .उनका नजरिया सदेव लोगों के बीच फुट डालना ही होता है.अब्दुल्ला शायद कभी क्रिकेट न खेले हो उन्हें पिच आदि की कोई जानकारी न हो पर अपनी बात कह वह खिलाडी को जरूर हताश कर देंगे
जवाब देंहटाएंये तो सरासर अन्याय है जी इससे खेल का खेलायिक माहौल बिगड सकता है :)
जवाब देंहटाएं